Sports

ऐसी है Punjab Kings की पूरी टीम, अब तक एक बार भी नहीं जीता खिताब| Hindi News



नई दिल्ली: IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बात करें तो उसकी कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में है. पंजाब किंग्स की टीम में मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, कागिसो रबाडा और लियाम लिविंग्स्टोन जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने साल 2014 के IPL फाइनल में पहुंचने के अलावा अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीता है.
पंजाब किंग्स की ताकत
पंजाब किंग्स को शिखर धवन का अनुभव, लियाम लिविंगस्टोन की ताकत, जॉनी बेयरस्टो का आक्रामण और ओडियन स्मिथ का प्रहार टीम के बैटिंग लाइन-अप को बहुत मजबूती और गहराई देता है. इसके साथ ही कप्तान मयंक अग्रवाल तो हैं ही. अग्रवाल भारतीय धरती पर अलग स्तर के बल्लेबाज हो जाते हैं और यह बैटिंग ऑर्डर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण में खलबली मचा सकता है. जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान और लियाम लिविंग्स्टन टीम के मिडल ऑर्डर में अहम किरदार निभा सकते हैं. इसके साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार रहे राज अंगद बावा पर भी टीम ने अच्छी खासी रकम खर्च की है. ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाने का काम कर सकते हैं. अनुभवी टॉप ऑर्डर के बाद मिडल ऑर्डर का आक्रामक अंदाज टीम को सही संतुलन देता है.
कागिसो रबाडा के आने से घातक हुई पंजाब किंग्स
कागिसो रबाडा के आने से पंजाब किंग्स की टीम घातक हुई है. हालांकि कागिसो रबाडा का साथ देने के लिए टीम के पास बहुत ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं हैं. हालांकि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को टीम ने रीटेन किया है. उन्होंने पंजाब के लिए अच्छा खेल भी दिखाया है, लेकिन रबाडा की रफ्तार का साथ देने के लिए पंजाब के पास बहुत विकल्प नजर नहीं आते. ऋषि धवन और इशान पोरेल को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी. पंजाब किंग्स के लिए रबाडा और अर्शदीप पर काफी जिम्मेदारी होगी.
Punjab Kings की पूरी टीम (Punjab Kings Full Team Squad)
मयंक अग्रवाल (कप्तान)
अर्शदीप सिंह
शिखर धवन
जॉनी बेयरस्टो
राहुल चाहर
शाहरुख खान
कागिसो रबाडा
हरप्रीत बरार
प्रभसिमरन सिंह
जितेश शर्मा
ईशान पोरेल
लियाम लिविंग्स्टोन
ओडियन स्मिथ
राज बावा
ऋषि धवन
प्रेरक माकंड
वैभव अरोड़ा
ऋतिक चटर्जी
बलतेज ढांढा
अंश पटेल
नाथन एलिस
संदीप शर्मा
अथर्व ताइडे
भानुका राजपक्षे
बेनी होवेल.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

आज का मेष राशिफल: मेष राशि वाले रहें सावधान! सेहत पर शनि का रहेगा प्रभाव, लवलाइफ के लिए शानदार दिन – उत्तर प्रदेश समाचार

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? जानें यहां मेष राशि वालों के लिए आज…

Scroll to Top