नई दिल्ली: टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कई महीनों से टीम से बाहर ही चल रहे हैं. हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप बाद से लगातार हर सीरीज से बाहर ही देखा जा रहा है. आज जब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कई खिलाड़ियों पर खुलकर बात की. इसी बीच उन्होंने हार्दिक पांड्या पर भी एक बड़ा बयान दिया.
‘रणजी क्यों नहीं खेलते हार्दिक’
भारत की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम पर 100 प्रतिशत फिट होने पर ही विचार किया जाएगा और वह यह भी नहीं जानते कि बड़ौदा का यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा जहां उनकी फिटनेस को परखा जा सकता था. हार्दिक ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिए 17 फरवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया.
रणजी नहीं खेल रहे हार्दिक
चेतन शर्मा से पूछा गया कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘यदि कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है.’ उन्होंने कहा, ‘आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं. हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’
फिट होने के बाद मिलेगी जगह
शर्मा से हार्दिक की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति के बारे में स्पष्ट पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘हार्दिक निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. लेकिन चोटिल होने के बाद हम अभी यही कहेंगे कि यदि वह 100 प्रतिशत फिट हो जाता है, खेलने के लिए तैयार रहता है और अगर वह गेंदबाजी करता है और मैच फिटनेस हासिल कर लेता है तो हम तुरंत ही उसके नाम पर विचार करेंगे.’
Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
RANCHI: Finally, after seven months of his retirement, DGP Anurag Gupta reportedly resigned from his post on Tuesday.…

