Last Updated:May 07, 2025, 15:09 ISTJEECUP 2025 Preparation: कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. इसकी तैयारी कैसे करें कि सेलेक्शन हो जाए, जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट की राय. X
अपपॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हाइलाइट्सपॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 20-28 मई 2025 को होगी.गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान पर ध्यान दें.प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.रायबरेली. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कई स्टूडेंट्स की रुचि अलग-अलग क्षेत्रों में तकनीकी डिप्लोमा हासिल करने की है. कुछ छात्र आईटीआई करना चाहते हैं, तो वहीं कुछ पॉलिटेक्निक या बीटेक करके इंजीनियर बनना चाहते हैं. तो आइए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर से जानते हैं कि पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक कैसे हासिल करें?
पहले देनी होती है प्रवेश परीक्षाइंजीनियरिंग (तकनीकी शिक्षा) के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर में चल रहे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष फैजान अहमद बताते हैं कि पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के लिए बच्चों को पहले JEECUP (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) द्वारा कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है. उसके बाद ही कॉलेज में प्रवेश मिलता है. इसलिए जरूरी है कि इस परीक्षा को पास कर उसमें अच्छे अंक लाए जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छा इंजीनियरिंग कोर्स और अच्छा कॉलेज मिल सके.
इन विषयों पर करें फोकसलोकल 18 से बात करते हुए फैजान अहमद बताते हैं कि बच्चों को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की गणित पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. साथ ही भौतिक और रसायन विज्ञान के प्रश्न भी लगातार हल करते रहना चाहिए, जिससे उन्हें पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक मिल सकें. इसके साथ ही उन्हें एक अच्छा इंजीनियरिंग कोर्स करने का मौका मिलेगा.
वे बताते हैं कि अगर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की बात करें, तो केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग के कोर्स काफी अच्छे माने जाते हैं. इसलिए ज़्यादातर बच्चों का सपना होता है कि वे केमिकल, मैकेनिकल या सिविल इंजीनियर बनें. पर यह सब प्रवेश परीक्षा की रैंक पर निर्भर करता है. इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि वे इस परीक्षा में अच्छे अंक लाएं.
इस तारीख को होगी प्रवेश परीक्षाफैजान अहमद बताते हैं कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यह परीक्षा 20 मई से 28 मई 2025 तक प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आयोजित की जाएगी. इसलिए जरूरी है कि जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपनी तैयारी सही तरीके से करते रहें, जिससे उन्हें अच्छी रैंक मिल सके. आगे जानकारी देते हुए वे बताते हैं कि यह परीक्षा 400 अंकों की होती है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 4 अंक का होता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.
Location :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomecareerऐसे करें पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी, जरूर होगा सेलेक्शन!