Uttar Pradesh

ऐसा क्‍या हुआ जो टीचर के छूटे पसीने? छात्रा नहीं हुई टस से मस, Video Viral



कहते हैं कि आजमाइश जंगे मैदान में होती है, कोई पढ़ाई में पंजा लड़ाता है तो कोई मैदान में उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा से एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अमरोहा के हसनपुर में कमाल पैलेस राजपूत कॉलोनी से एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता है, जिसमें छात्र-छात्राएं कोचिंग करने सेंटर पर पहुंचते हैं. इस कोच‍िंग सेंटर का एक वीड‍ियो इन द‍िनों वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है क‍ि गणित के टीचर ने किसी बात को लेकर अपनी पढ़ने वाली स्टूडेंट से ही पंजा लड़ा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीचर ने छात्रा से पंजा तो लड़ाया, लेकिन अब चर्चा का विषय बना हुआ है. कहते हैं लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती चाहे खेल का मैदान ही चाहे पढ़ाई का मैदान हो. यूं तो लड़कियों को देवी का रूप भी माना जाता है अगर लड़की अपने पर आ जाए तो उसे हराने वाला हार मान ही लेता है.

इस वीडियो में आप भी देख रहे हैं क‍ि पढ़ाने वाला टीचर अपनी छात्रा के साथ के साथ दो-दो हाथ करने की सोचता है. फ‍िर छात्रा के साथ पंजा लड़ता है. इस दौरान टीचर पूरी जोर आजमाइश लगाता है, लेक‍िन छात्रा का पंजा गिराने में फेल हो जाता है. यूं तो कहते हैं कि गुरु भगवान की श्रेणी से ऊपर माना गया है गुरु सर्वोपरि होता है.

” isDesktop=”true” id=”6352091″ >

गुरु से ही अच्छी या बुरी शिक्षा ग्रहण की जाती है, जिसके सिर पर गुरु का हाथ रख जाए तो मैदान में अच्छे-अच्छों के छक्के छूट जाते हैं. चाहे मैदान महाभारत का रहा हो इसी से साफ होता है छात्रा से पंजा लड़ाना टीचर को जब महंगा पड़ा जब टीचर के पसीने छूट गए.
.Tags: Amroha news, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 16:44 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top