भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस: हिंडन एयरबेस पर भव्य परेड का आयोजन
आज, 8 अक्टूबर 2025 को भारतीय वायुसेना अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है। यह परेड भारतीय वायुसेना की ताकत, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन करेगी।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह परेड की सलामी लेंगे। परेड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), आर्मी चीफ (सीओएएस), नौसेना प्रमुख (सीएनएस) और पूर्व वायुसेना प्रमुख भी शामिल होंगे। यह आयोजन न सिर्फ सैन्य परेड है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का मौका है।
एयरफोर्स के कार्यक्रम को दो भागों में बंटा गया है – पहला 8 अक्टूबर को हिंडन में परेड और दूसरा 9 नवंबर को गुवाहाटी में फ्लाई पास्ट। परेड में वायुसेना की ताकत, अनुशासन और आत्मनिर्भरता दिखेगी। वायुसेना प्रमुख एपी सिंह परेड का नेतृत्व करेंगे। परेड का आगाज फ्लैग फ्लाई पास्ट से होगा। एमआई-171(वी) हेलीकॉप्टर भारतीय तिरंगा, वायुसेना का ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लहराते हुए उड़ेगा। यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को याद दिलाएगा, जो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चली कार्रवाई थी।
परेड में आधुनिक विमान, उपकरण और सैनिकों की मार्चिंग दिखेगी, जो वायुसेना की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। एयर वॉरियर ड्रिल टीम का जादू परेड का मुख्य आकर्षण होगा। 18 वायु योद्धा राइफल ड्रिल टीम सटीकता से राइफलें घुमाते हुए प्रदर्शन करेंगे। यह टीम वायुसेना के अनुशासन और कौशल को दिखाएगी। हैरिटेज फ्लाइट में पुराने विमान आकाश में करतब दिखाएंगे। एयरफोर्स पुराने और नए विमानों का मेल भी दिखाएगी। इसके जरिये हैरतंगेज करतब किए जाएंगे। इनोवेशन सेल में वायुसेना की 18 नई खोजें दिखाई जाएंगी। ये इनोवेशन स्वदेशी तकनीक, समस्या समाधान और आधुनिक युद्ध की सोच को दर्शाएंगे। जैसे ड्रोन, रडार और हथियारों में नई सुविधाएं।
हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों की परेड और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की स्पीच होगी। वहीं, फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों के हवाई करतब का प्रदर्शन 9 नवंबर को गुवाहाटी में किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब वायुसेना इस आयोजन को दो हिस्सों में कर रही है। हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों की परेड और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की स्पीच होगी। वहीं, फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों के हवाई करतब का प्रदर्शन 9 नवंबर को गुवाहाटी में किया जाएगा।
वायुसेना दिवस परेड के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार, रोटरी गोलचक्कर और हिंडन एयरपोर्ट की ओर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रूट डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

