Sports

Aiden Markram has been appointed as the T20Is Captain of South Africa before ipl 2023 | New T20 Captain: टेस्ट सीरीज के बीच नए टी20 कप्तान का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी



South Africa New T20 Captain: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 28 साल के एक खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) में भी कप्तानी करता हुआ नजर आएगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नए टी20 कप्तान का हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका की टीम ने तेम्बा बावुमा की जगह 28 साल के एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. तेम्बा बावुमा ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मार्कराम, जिन्होंने 2014 में ICC U19 वर्ल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका U19 टीम को खिताबी जीत दिलाई थी, वह अब सीनियर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. एडेन मार्कराम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ SA 20 में कप्तान के रूप में खिताबी जीत का स्वाद चखा है.
IPL 2023 में भी संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी 
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को अपना नया कप्तान (New Captain) नियुक्त किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे, जिसके कारण इस फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को इस साल टीम से रिलीज कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 की नीलामी में एडेन मार्कराम को खरीदने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उस IPL 2022 सीजन में एडेन मार्कराम ने 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट और 47.62 की औसत से 381 रन बनाए थे.
बतौर बल्लेबाज काफी शानदार रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल में अब तक कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने तीन अर्धशतक की मदद से 527 रन बनाए हैं. मार्करम की औसत 40.54 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 134.10 का रहा. एडेन मार्करम ने एक विकेट भी लिया है. एडन मार्करम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दो सीजन आईपीएल में खेले हैं. एडेन मार्करम ने आईपीएल 2021 में उन्होंने 6 मैचों में 146 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में भी एडेन मार्करम ने 14 मैचों में 381 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Centre invites Ladakh leaders for talks on statehood, 6th schedule status on October 6
Top StoriesSep 20, 2025

केंद्र लद्दाख के नेताओं को 6वें अनुसूची का दर्जा और राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए 6 अक्टूबर को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा है।

लद्दाख: केंद्र और लद्दाख के नेताओं के बीच गतिरोध टूट गया है, जिसके बाद अब नई दिल्ली में…

Dr Jitendra Singh urges CAT to reduce backlog; adopt tech, streamline justice for government employees
Top StoriesSep 20, 2025

डॉ जितेंद्र सिंह ने CAT से आग्रह किया कि वह पीछे की कार्रवाई को कम करें, तकनीक को अपनाएं और सरकारी कर्मचारियों के लिए न्याय को सुव्यवस्थित करें

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और केंद्रीय कानून मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के बाद…

Three journalists assaulted by goons for questioning illegal vehicle entry fees in Nasik
Top StoriesSep 20, 2025

नासिक में अवैध वाहन प्रवेश शुल्क के सवाल उठाने पर तीन पत्रकारों के साथ हिंसक हमला किया गया

मुंबई: शनिवार को नासिक के त्रिम्बकेश्वर में तीन पत्रकारों को स्थानीय गुंडों ने कथित तौर पर हमला किया…

Scroll to Top