Sports

Aiden Markram has been appointed as the T20Is Captain of South Africa before ipl 2023 | New T20 Captain: टेस्ट सीरीज के बीच नए टी20 कप्तान का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी



South Africa New T20 Captain: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 28 साल के एक खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) में भी कप्तानी करता हुआ नजर आएगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नए टी20 कप्तान का हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका की टीम ने तेम्बा बावुमा की जगह 28 साल के एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. तेम्बा बावुमा ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मार्कराम, जिन्होंने 2014 में ICC U19 वर्ल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका U19 टीम को खिताबी जीत दिलाई थी, वह अब सीनियर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. एडेन मार्कराम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ SA 20 में कप्तान के रूप में खिताबी जीत का स्वाद चखा है.
IPL 2023 में भी संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी 
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को अपना नया कप्तान (New Captain) नियुक्त किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे, जिसके कारण इस फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को इस साल टीम से रिलीज कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 की नीलामी में एडेन मार्कराम को खरीदने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उस IPL 2022 सीजन में एडेन मार्कराम ने 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट और 47.62 की औसत से 381 रन बनाए थे.
बतौर बल्लेबाज काफी शानदार रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल में अब तक कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने तीन अर्धशतक की मदद से 527 रन बनाए हैं. मार्करम की औसत 40.54 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 134.10 का रहा. एडेन मार्करम ने एक विकेट भी लिया है. एडन मार्करम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दो सीजन आईपीएल में खेले हैं. एडेन मार्करम ने आईपीएल 2021 में उन्होंने 6 मैचों में 146 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में भी एडेन मार्करम ने 14 मैचों में 381 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top