AI ने तबाह की लड़की की जिंदगी, बनाई अश्लील तस्वीर, फिर ब्लैकमेल कर गैंगरेप, खौफनाक है आगरा की कहानी

admin

authorimg

Last Updated:July 05, 2025, 07:18 ISTAgra Gangrape Crime News: आगरा में AI की मदद से युवती की तस्वीरें अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया गया. आरोपियों ने गैंगरेप और दो लाख रुपये वसूले. पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया और गजेंद्र को गिरफ्तार किया.आगरा में एआई के दुरुपयोग का एक बेहद खतरनाक मामला सामने आया है.हाइलाइट्सआरोपियों ने AI से युवती की तस्वीरें अश्लील बनाईंगैंगरेप और 2 लाख रुपये वसूले, 6 पर केस दर्जगजेंद्र गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारीAgra Gangrape Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक युवती की तस्वीरों को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया गया. इस घिनौने अपराध में आरोपियों ने न केवल पीड़िता का गैंगरेप किया, बल्कि उससे दो लाख रुपये भी वसूले. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और एक आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला थाना सदर क्षेत्र के ग्वालियर रोड का है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले पीड़िता को माफी मांगने के बहाने बुलाकर उसकी तस्वीरें खींचीं. इसके बाद इन तस्वीरों को एआई तकनीक का उपयोग करके अश्लील बनाया गया. इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल किया. डर के मारे पीड़िता ने उनकी मांगों को मान लिया, जिसके बाद उनसे दो लाख रुपये वसूले गए. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया. जब पीड़िता के पिता ने इस अपराध का विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

आरोपियों से पूछताछ जारी

थाना सदर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376D (गैंगरेप), 384 (उगाही), 323 (मारपीट) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गजेंद्र से पूछताछ जारी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. एआई का दुरुपयोग कर बनाए गए अश्लील फोटो भी जांच का हिस्सा है जिन्हें डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
संतोष कुमारन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ेंन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshAI ने तबाह की लड़की की जिंदगी, बनाई अश्लील तस्वीर, फिर ब्लैकमेल कर गैंगरेप

Source link