Sports

अहमदाबाद और लखनऊ ने प्लेयर्स का किया ऐलान, पांड्या-राहुल पर पैसों की बारिश| Hindi News



नई दिल्ली: क्रिकेट जगत को पिछले कुछ समय से इसी बात का इंतजार था कि आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ किन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में सामिल करती हैं. इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चुनने पर कई हफ्तों से बड़े-बड़े कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और इन दोनों ही टीमों ने अपने चुने हुए तीन खिलाड़ियों का खुलासा किया है. 
लखनऊ ने इन तीन प्लेयर्स को चुना
लखनऊ ने इस साल के मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लखनऊ सबसे पहले 17 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर स्टार ओपनर केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा उन्होंने 9.2 करोड़ की राशि देकर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीदा. वहीं उन्होंने तीसरे खिलाड़ी के तौर पर युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में शामिल किया. केएल राहुल अगले सीजन इस टीम के कप्तान होंगे.
लखनऊ टीम: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
हार्दिक की अहमदाबाद में एंट्री
अहमदाबाद ने जिन तीन खिलाड़ियों का चयन किया उनमें सबसे पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम है. हार्दिक को इस टीम ने कुल 15 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया. दूसरे नंबर पर अहमदाबाद ने 15 करोड़ और खर्च कर स्टार स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में लिया. वहीं तीसरे स्पॉट पर उन्होंने युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को 8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. इस टीम के कप्तान का चयन हार्दिक पांड्या के रूप में हो चुका है.
अहमदाबाद टीम: हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़) 
अब इस तारीख को होगा ऑक्शन
दरअसल हाल ही में एक नई खबर सामने आई है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को नहीं बल्कि 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद बीसीसीआई के किसी सोर्स ने ये बात क्लियर की है. बता दें कि ये निर्णय नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ से कंफर्म कर के ही लिया गया है. अब आईपीएल का ऑक्शन और भी रोमांचक हो जाएगा क्योंकि अहमदाबाद और लखनऊ में कुछ शानदार खिलाड़ियों की एंट्री पहले ही हो चुकी है. 



Source link

You Missed

Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin's remains after more than 4,000 days
WorldnewsNov 9, 2025

हामास ने चार हजार से अधिक दिनों के बाद इज़राइली सैनिक हदर गोल्डिन के अवशेष वापस कर दिए

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर, 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि हामास ने…

Scroll to Top