उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को अगवा कर गैंगरेप किया गया और फिर उसे मुंबई ले जाकर जबरन उसका धर्मांतरण करवाया गया. इस मामले में पुलिस ने 15 के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का आरोप है कि हसीन नाम के आरोपी ने करीब चार साल पहले उसका जबरन अगवा कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद मुंबई ले जाकर उसका धर्मांतरण कर निकाह भी करा दिया गया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चुंगल से किसी तरह छूटी और घर पहुंची. अब पीड़िता ने 15 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोप हसीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. यह मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता 9 सितंबर को पुलिस स्टेशन पहुंची और अपना चार साल पुराने दर्द की दास्तां सुनाई. आरोप है कि इलाके का ही एक युवक पहले उसकी तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करता रहा.
इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा कर कई जगहों पर रखा गया और लगातार रेप किया. 2021 में हसीन नाम का युवक अपने साथियों के साथ युवती का अपहरण कर कौशांबी ले गया. आरोप है कि वहां उसके साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसे गाजीपुर व मुंबई ले जाया गया. मुंबई में मौलवी से धर्म परिवर्तन कराया गया और नाम बदलकर शानिया रख दिया गया.
आरोप है कि आरोपी से उसे एक बच्चा भी हुआ. गाजीपुर लौटने के बाद हसीन और उसके परिजन पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे. थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन, साजिश और जान से मारने की धमकी की धाराओं में हसीन समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी हसीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मेडिकल और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

