अगस्त में गन्ने पर खर्च कर दें 4 रुपए, सुनामी भी नहीं गिरा पाएगी फसल, पौधा हो जाएगा लंबा छरहरा

admin

आजादी के जश्न पर AI की चौकस नजर… चेहरा स्कैन होते ही अपराधी का खुलेगा राज!

Last Updated:August 14, 2025, 21:09 ISTSugarcane farming tips : गन्ने की खेती हमेशा से फायदे का सौदा रही है, लेकिन जरा सी चूक अच्छी फसल को भी तबाह कर सकती है. चीनी मिल वाले भी ऐसी पैदावार नहीं लेते. सारी मेहनत बेकार हो सकती है. शाहजहांपुर. गन्ने की फसल किसानों की चहेती रही है. इसे मजबूत फसलों में गिना जाता है, क्योंकि यह विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों को अच्छा उत्पादन देती है. अगर किसान इससे अच्छा उत्पादन लेना चाहते हैं तो जुलाई से लेकर सितंबर तक अच्छी देखभाल कर लें. किसानों को अगस्त महीने में गन्ने की फसल की दूसरी बंधाई कर देनी चाहिए. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान में तैनात प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव कुमार पाठक बताते हैं कि जिन किसानों ने जुलाई महीने में गन्ने की पहली बंधाई की है, उन्हें अगस्त महीने में गन्ने की दूसरी बंधाई कर देनी चाहिए. ऐसा करने से बारिश में तेज हवा चलने से भी गन्ने की फसल गिरेगी नहीं. किसान भाई सितंबर में तीसरी बंधाई करें. सितंबर में किसान कैंची बंधाई करें ताकि गन्ने की फसल मजबूती के साथ खड़ी रहे और विपरीत परिस्थितियों में भी मौसम की मार को झेल सके.

कब-कब क्या करें

जुलाई महीने में गन्ने की पहली बंधाई की जाती है. जब गन्ना 5 फिट की करीब लंबाई में आ जाए तो किसान 1.5 से 2 फिट की ऊंचाई पर गन्ने की सूखी पत्तियों के साथ एक थान से दूसरे थान को बांध दें. अगस्त महीने में दूसरी बंधाई की जाती है. गन्ने के एक थान को 50 सेंटीमीटर की ऊंचाई से सूखी पत्तियों के साथ बांध दें. ऐसा करने से गन्ने की फसल मजबूती के साथ खड़ी रहती है. सितंबर के महीने में किसानों को कैंची बंधाई करनी होगी. इसमें एक लाइन के दो थान और दूसरी लाइन के एक थान को मिलाकर कैंची बधाई की जाती है. इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए दूसरी लाइन के दो थान और पहली लाइन के एक थान को मिलाकर एक जगह बांध दें. ऐसा करने से गन्ने की फसल गिरने से बच जाती है.

गन्ना गिरने के नुकसान

सूखी पत्तियों के साथ-साथ 1.5 से 2 मीटर लंबी रस्सी से भी बंधाई कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को मामूली खर्च करना होगा. आमतौर पर मिलने वाली 1 मीटर रस्सी की कीमत करीब 4 से 5 रुपए तक होती है. गन्ना गिर जाने से वजन कम हो जाता है. बढ़वार प्रभावित हो जाती है. चीनी मिल भी में भी इस गन्ने की मांग नहीं रहती है, क्योंकि चीनी परता भी कम आता है. ऐसे में किसान भाई गन्ने की बंधाई जरूर करें.Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 14, 2025, 21:09 ISThomeagricultureअगस्त में गन्ने पर खर्च कर दें 4 रुपए, सुनामी भी नहीं गिरा पाएगी फसल

Source link