अयोध्या: मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में 5 अगस्त 2020 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. अयोध्या के साधु संत इसे श्री राम महा महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. इसी दिन पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी और इसी दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. आज अयोध्या के मठ-मंदिरों में 5 अगस्त के मौके पर श्री राम महा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें साधु-संतों ने अपने मठ-मंदिरों के सामने दीप प्रज्वलित कर जय श्रीराम का उद्घोष किया.5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. हालांकि आज मंदिर आकर ले चुका है. अयोध्या के मंदिरों में आज धूमधाम से भूमि पूजन की बरसी को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तपस्वी छावनी में राम नाम का दीपक प्रज्वलित कर मिठाइयां बांटी गई. दर्जनों साधु-संतों जय श्री राम उद्घोष के साथ भगवान राम लाल के मंदिर के भूमि पूजन की बरसी मना रहे हैं.देश और धर्म के लिए खास है ये दिनतपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि अयोध्या के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन कश्मीर से धारा 370 हटाया गया था. उसके साथ ही आज ही के दिन 500 वर्ष के लंबे संघर्ष पर भी विराम लगा था. 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी थी. राष्ट्र और धर्म दोनों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. जिस तरह दीपावली मनाई जाती है, देव दीपावली मनाई जाती है उसी तरह आज 5 अगस्त के मौके पर हम लोग श्री राम दीप महा महोत्सव मना रहे हैं.FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 20:22 IST
Atleast 15 Ahmedabad schools receive bomb threat; turns out to be hoax after search
AHMEDABAD: A wave of e-mail bomb threats to schools triggered panic in Gujarat on Wednesday.Atleast 15 prominent schools…

