Uttar Pradesh

Agriculture News: सर्दी में नुकसान से बचना है तो ऐसे करें फसलों की देखभाल, जानें एक्‍सपर्ट की राय



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. कड़कड़ाती सर्दी से एक और जहां मनुष्य, जीव, जंतु सभी प्रभावित हो रहे हैं. तो इस सर्दी का फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सर्दी के मौसम में मुख्य रूप से गेहूं, सरसों, मसूर, चना आदि फसलें किसानों द्वारा बोई गई है. ठंड के मौसम में तापमान कम होने से चलने वाली शीत लहर, कोहरा व पाले से इन फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इसलिए इस समय में फसलों की देखभाल के लिए किसानों का सक्रिय व जागरूक होना आवश्यक है. किसानों को फसल वृद्धि व बचाव के लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार फसल में पानी व अन्य उर्वरक प्रयोग करना चाहिए.

कृषि अधिकारी आईके कुशवाहा ने बताया कि सर्दी के मौसम में तापमान बहुत कम हो गया है. कभी-कभी तापमान 2 से 5 डिग्री के मध्य हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तापमान इतना कम होता है, तो कुछ फसलें काफी प्रभावित होती हैं. कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि इस मौसम में रवि की फसलों में बात करें तो गेहूं जनपद में काफी एरिया में उगया जाता है. गेहूं फसल के लिए सर्दी तो आवश्यक होती है, लेकिन अगर तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे होता है तो निश्चित रूप से गेंहू की फसल की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं.

ऐसे करें फसलों की सर्दी में देखभालडॉ. आईके कुशवाहा ने बताया कि सर्दी के मौसम में इन फसलों की देखभाल किसानों को जागरूक होते हुए करनी चाहिए. उन्होंने सलाह देते हुए बताया कि किसान भाइयों को खेत में हल्का पानी लगाना चाहिए. इस मौसम में ज्यादा पानी लगाने की आवश्यकता नहीं है. ज्यादा पानी लगाएंगे तो फसलों को नुकसान होगा. दूसरा यह है कि जमीन और फसलों मे तापमान बढ़ाने के लिए जमीन में गर्मी पैदा करने के लिए यूरिया के साथ सल्फर को डाले.

ठंड के समय करे फसलों मे सल्फर का छिड़कावडॉ. आई के कुशवाहा ने बताया कि 40 किलो यूरिया के साथ 2 किलो सल्फर का फसल में बुरकाव करें. सल्फर फसल के पोषक तत्वों के लिए महत्वपूर्ण होता है. यह सल्फर दानेदार होता है जो मिट्टी में आसानी के साथ जल्दी ही मिल जाता है और उसका असर भी किसान भाइयों को जल्दी देखने को मिलेगा. डॉ कुशवाह ने बताया कि यदि सल्फर का बुरकाव करने में परेशानी है तो किसान भाई छिड़काव के जरिये भी फसल में सल्फर का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए प्रति लीटर 2 ग्राम सल्फर पानी मे मिलाकर फसल में छिड़काव किया जा सकता है. इससे फसल के पौधे में गर्मी पैदा होगी और जमीन भी थोड़ी गर्मरहेगी. जिससे फसल में फुटाव व वृद्धि तेजी से होना शुरू हो जाएगी.

अच्छी फसल के लिए जमीन को चाहिए गर्मीयदि ठंड के मौसम में पानी जमने की स्थिति में हो जाता है, तो उसमें फसल वृद्धि में समस्या आती है. जिससे फसल के पौधों की कोशिकाओं पर प्रतिकूल असर होता है. इसलिए सल्फर का प्रयोग करके जमीन में गर्मी पैदा करना जरूरी हो जाता है. इस तरीके का उपयोग कर हमारे किसान भाई फसल का रख रखाव अच्छे से कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agriculture, Cold wave, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 17:20 IST



Source link

You Missed

British national facing deportation escapes Delhi airport immigration; search underway
Top StoriesNov 7, 2025

ब्रिटिश नागरिक को निर्वासित करने का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली हवाई अड्डे की प्रवासी शाखा से भागने की कोशिश कर रहा है, तलाश जारी है

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा लापरवाही की रिपोर्ट हुई है, जब एक ब्रिटिश…

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

Scroll to Top