Last Updated:May 09, 2025, 06:54 ISTAgricultural News: यूपी में कौशांबी के किसान बनवारी लाल ने पारंपरिक खेती छोड़ लीची की खेती शुरू की और अब 5 बीघा में लीची उगाकर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. उन्हें उद्यान विभाग से अनुदान मिला और सीएम द्वारा सम्मानित भ…और पढ़ेंX
लीची की बाग़ हाइलाइट्सकिसान बनवारी लाल ने लीची की खेती से तगड़ी कमाई की.लीची की खेती के लिए उद्यान विभाग से अनुदान मिला.सीएम द्वारा लीची की खेती के लिए सम्मानित हुए.कौशांबी: यूपी के कौशांबी जनपद में किसान पारंपरिक खेती छोड़ टेक्निकल खेती कर रहे हैं. जनपद के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले किसान बनवारी लाल एक समय धान और गेंहू के फसल करने के लिए दूर-दूर तक मशहूर थे. गेहूं-धान में अधिक मुनाफा न होने के कारण किसान के परिवार का सही से पालन-पोषण नहीं हो पा रहा था. ऐसे में किसान को उद्यान विभाग की ओर से लीची की खेती करने का सुझाव मिला. अब किसान लीची की खेती से बंपर कमाई कर रहे हैं.
5 बीघा में की है लीची की खेती
किसान बनवारी लाल ने लोकल 18 से बताया कि उद्यान विभाग की ओर से उन्हें लीची की खेती करने का सुझाव मिला. साथ ही खेती करने पर उद्यान विभाग की ओर से उन्हें अनुदान भी मिला. इसके बाद उन्होंने टेक्निकल तरीके से लीची की खेती करनी शुरू की. जहां 4 सालों से वह लगातार लीची की खेती कर रहे हैं. इस खेती में वह तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. जहां 5 बीघा में उन्होंने लीची तैयार की है. इस खेती में कम लागत में ज्यादा मुनाफा से वह तगड़ी कमाई कर रहे हैं.
जानें पौधे लगाने का बेस्ट तरीका
किसान बनवारी लाल ने बताया कि लीची की पौध तैयार करने के लिए उसे 8 से 10 मीटर की दूरी पर पौधों को लगाना चाहिए. वहीं, पौधे लगाने से पहले ही तीन बाई तीन का लंबा-चौड़ा गहरा गड्डा तैयार करना होता है. 15 दिनों के बाद ऊपर की सतह से डेढ़ फीट की मिट्टी को पहले भर देना चाहिए. इसके बाद जो नीचे की मिट्टी है. उसे ऊपर भरना चाहिए. फिर उसी के ऊपर पौधे को रोपित करना चाहिए.
1 पेड़ से 6000 का मुनाफा
किसान ने बताया कि अगर इस विधि से पौधे को आरोपित किया जाता है तो बहुत ही अच्छी तरह से ग्रोथ करता है. साथ ही फल की पैदावार भी अच्छी होगी. किसान बनवारी लाल अब तक 200 लीची के पौधे तैयार कर चुके हैं. वहीं, बात मुनाफे की करें तो एक पौधे से लगभग 1000 से 1200 के बीच मुनाफा हो जाता है. जैसे ही पेड़ अपने ग्रोथ पर आता है तो एक पेड़ से लगभग 5000 से 6000 रुपए का मुनाफा होता है.
2022 में की लीची के पौधे की शुरूआत
किसान बनवारी लाल ने बताया कि लीची के पौधे को उन्होंने 2022 में रोपित किया था. लीची की पौधों को रोपण करने के लिए उद्यान विभाग की तरफ से अनुदान भी मिला है. जहां उन्होंने बिहार के अनुसंधान केंद्र पर संपर्क किया. वहां पर लीची की अच्छे पौधों के लिए जानकारी ली. जहां उन्होंने बताया कि वह पहली बार लीची के पौधे की खेती करने जा रहे हैं. वहीं, पर उन्हें खेती करने का बढ़िया ट्रिक मिला.
सीएम द्वारा किया गया सम्मानित
किसान ने बताया कि उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर से लीची के पौधे लाकर अपने खेतों में रोपित किए पौधे लगाने के कुछ दिनों बाद उद्यान विभाग की तरफ से अनुदान उनके खाते में आ गया. उनकी खेती में लीची की बंपर पैदावार होती है. इसके लिए सीएम द्वारा उन्हें प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.
Location :Kaushambi,Uttar Pradeshhomeagricultureकिसानों को मालामाल बना देगी इस फसल की खेती, सिर्फ 1 पेड़ से होगी 6000 की कमाई