Last Updated:July 17, 2025, 21:44 ISTVegetable Crop Protection: भारत में खेती में वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग बढ़ रहा है. सुल्तानपुर के किसान रवि वर्मा ने फ्रूट फ्लाई ट्रैप का उपयोग किया जिससे फसलें कीटों से सुरक्षित रहती हैं. इसकी कीमत 80 रुपये है.हाइलाइट्सकीड़ों से बचाव के लिए फल मक्खी ट्रैप का उपयोग करें.फल मक्खी ट्रैप की कीमत मात्र 80 रुपए है.यह ट्रैप गैर-ज़हरीला और रासायनिक मुक्त है.सुल्तानपुर: भारत एक कृषि प्रधान देश है. आजादी के समय जहां 60% आबादी खेती-किसानी से जुड़ी थी, वहीं आज भी 52% लोग कृषि पर ही निर्भर हैं. बदलते समय के साथ अब खेती में भी वैज्ञानिक तरीके अपनाए जा रहे हैं जिससे पैदावार बढ़ी है और किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. खासकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए अब एक नया वैज्ञानिक तरीका सामने आया है जिससे फसलों को कीटों से बचाया जा सकता है. इसका नाम है फल मक्खी ट्रैप यानी फ्रूट फ्लाई ट्रैप. तो चलिए जानते हैं क्या है ये तकनीक और कैसे करता है काम.
क्या होता है फ्रूट फ्लाई ट्रैपफ्रूट फ्लाई ट्रैप एक प्लास्टिक का डब्बा होता है जो करीब 3 इंच चौड़ा और 5 इंच ऊंचा होता है. इस ट्रैप के अंदर गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ लगा होता है जो कीटों को अपनी ओर आकर्षित करता है. जैसे ही कीट इसके पास आते हैं, वो इसमें फंस जाते हैं और फसल सुरक्षित रह जाती है.यह ट्रैप इस बात का भी संकेत देता है कि कौन-से कीट किस दिशा से आ रहे हैं और फसल में कितने समय तक रह सकते हैं.
कैसे काम करता है फल मक्खी ट्रैप
यह ट्रैप पीले रंग का होता है जिसे ‘चिपचिपा जाल’ भी कहते हैं. इस पर कीट आकर्षित होकर आ जाते हैं और चिपक जाते हैं. ट्रैप में लगे गोंद की वजह से कीट मर जाते हैं और पौधे सुरक्षित रहते हैं. यह तरीका कीटों की निगरानी और नियंत्रण दोनों के लिए असरदार माना जाता है.
कीमत कितनी हैसुल्तानपुर जिले के डिहवा गांव के किसान रवि वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस ट्रैप की बाजार में कीमत करीब 80 रुपये है. किसान इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अपने खेतों में सब्जी या फल के पौधों के पास लगाकर कीटों से बचाव कर सकते हैं. यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है और किसी खास दुकान की जरूरत नहीं होती.
Location :Sultanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureसब्जी की बर्बादी से परेशान? बस लगाइए ये ट्रैप और कीट होंगे आउट!