Last Updated:August 04, 2025, 20:45 ISTKannauj News: जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता बताते है कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना में आवेदन करके किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.कन्नौज. कन्नौज में किसानो के लिए कृषि विभाग में तिलहन के मिनी किट पाने का मौका मिल रहा है. इसके लिए किसानों को आगामी 15 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी किसान को 2 किलो तिलहन बीज की मिनी किट निशुल्क मिलेगी.
जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता बताते है कि यह योजना तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए है, क्योंकि हमारे देश मे बहुत सारा तेल बाहर से लिया जाता ऐसे में किसान को यह मिनी किट निशुल्क दी जा रही ताकि किसान तिलहन की खेती को अच्छी तरह करके अपनी आए बढ़ा सकें.
क्या है योजना, कैसे कराए रजिस्ट्रेशनइस योजना का नाम टोरिया मिनी किट योजना है, इसके लिए आवेदन ऑनलाइन आगामी 15 अगस्त तक किए जाएंगे. किसान इसमें agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिले भर के 8 सरकारी बीज भंडार केंद्र पर कुल 200 मिनी किट किसानों को दी जानी है. आवेदन आने के बाद ई लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को इसका लाभ मिलेगा. एक मिनी किट में 2 किलो तिलहन की मात्रा रहेगी.
क्या बोले अधिकारीजिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता बताते है कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना में आवेदन करके किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य यही है कि भारत में बहुत सारा तेल दूसरे देशों से आयात करता है, ऐसे में वह तेल हानिकारक भी साबित होता है.
आर्थिक रूप से लाभकिसान अगर इस योजना का लाभ लेकर अपने भारत का ही अगर तेल उत्पादन करेगा तो उससे उसको बहुत लाभ मिलेगा. वही किसान अगर बड़े पैमाने पर इस फसल को करता है तो उसकी आर्थिक रूप से भी बहुत सारा लाभ हो सकता है. किसान भाइयों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाएं.Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 20:45 ISThomeuttar-pradeshकिसानों के लिए सुनहरा मौका,तिलहन की मिनी किट का लेना है फायदा, जल्द करें आवेदन