आदित्य कृष्णअमेठी: बेरोजगारी की दर कम करने के लिए और युवाओं को रोजगार के साथ कृषि क्षेत्र में जानकारी पहुंचाने के लिए जनपद में वन स्टॉप सेंटर खोलने की कवायद की जा रही है. इसके लिए लगातार जागरूकता और प्रचार-प्रसार के माध्यम से युवाओं के आवेदन मांगे जा रहें हैं. वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाएगा. साथ ही इस पहल से किसानों को भी जागरूक किया जाएगा.अमेठी जनपद के 13 विकास खंडों के साथ जनपद मुख्यालय पर भी वन स्टॉप सेंटर खोलने की कवायद है. एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश सरकार तकनीकी खेती को बढ़ावा दे रही है. वहीं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपद में वन स्टॉप सेंटर खोले जा रहें हैं. आगामी 22 फरवरी तक अंतिम आवेदन विभाग द्वारा लिए जाएंगे. इसके साथ ही युवाओं को विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी निशुल्क दिया जाएगा. साथ ही उन्हें आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऋण भी दिया जाएगायह युवा कर सकते हैं आवेदन:आपको बता दें कि इस वन स्टॉप सेंटर की आवेदन प्रक्रिया में कृषि से स्नातक और परास्नातक वालें युवा इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. कृषि ज्ञान एग्री जंक्शन केंद्र पर ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण के बाद उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित ऋण दिया जाएगा. इस वन स्टॉप सेंटर पर किसानों को एक छत के नीचे खाद-बीज, दवाओं के साथ कृषि क्षेत्र में जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. युवाओं के आवेदन के लिए उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ बैंक पासबुक आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति कार्यालय में मांगी जा रही है.सरकार की अच्छी पहल :जनपद के उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सरकार ने वन स्टॉप सेंटर खोलने की पहल की है. युवाओं से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है . जनपद में 14 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है. अब तक 7 आवेदन प्राप्त हो चुका है. वही आवेदन करने वाले एक युवा देव चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है. यदि इस योजना में हम चयनित हो जाते है तो हमारी बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी. साथ हम आसानी से लाइसेंस प्राप्त कर किसानों को भी जागरूक कर सकेगें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 18:05 IST
Source link
SIR is ‘NRC in disguise’, says Akhilesh Yadav
On his Hyderabad visit, the Samajwadi party leader said, “… Every day, through newspapers and media, we see…

