Agricultural News: इस सब्जी की खेती से किसान बन सकते हैं लखपति, कम लागत में है मुनाफा ही मुनाफा

admin

क्या फिक्स था मुंबई-राजस्थान का मैच? रोहित शर्मा पर क्यों भड़के फैंस

Last Updated:May 02, 2025, 07:43 ISTAgricultural News: यूपी में लखीमपुर खीरी के किसान भिंडी की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. अप्रैल में भिंडी की मांग और कीमत दोनों बढ़ जाती है. जहां कम लागत में ज्यादा मुनाफा होने से किसान पारंपरिक खेती छोड़कर सब…और पढ़ेंX

भिंडी हाइलाइट्सभिंडी की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.गर्मियों में भिंडी की मांग बढ़ जाती है.कम लागत में भिंडी की खेती से तगड़ी कमाई होती है.लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में किसान बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती कर रहे हैं. साथ ही किसान सब्जियों की खेती से तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसे में यहां के किसान भिंडी की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. बता दें कि अप्रैल माह में भिंडी की कीमत आसमान के भाव होती है. इस वजह से किसान भिंडी की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

बता दें कि अप्रैल के महीने में बाजारों में भिंडी की डिमांड अधिक होती है. जिस कारण किसानों को भिंडी का अच्छा मूल्य भी मिल जाता है. भिंडी भारत की सबसे लोकप्रिय सब्जियों में से एक है, जिसकी मांग बाजारों में साल भर बनी रहती है. हालांकि गर्मी में इसकी मांग और बढ़ जाती है. इस बढ़ती मांग को देखकर किसान अपने खेतों में बड़े पैमाने पर भिंडी की खेती कर रहे हैं. भिंडी की खेती में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें लागत कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है.

कम लागत में है ज्यादा मुनाफा

किसानों ने बताया कि भिंडी की फसल कम समय में तैयार हो जाती है. यही वजह है कि अब कई किसान पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. भिंडी की खेती से किसानों को नियमित आय का जरिया भी बना रहता है. साथ ही बाजार में भिंडी की कीमतें अच्छा दाम दे जाती हैं, जिससे किसान कम लागत में अच्छी कमाई कर लेते हैं.

जानें कब करें भिंडी की बुआई

भिंडी की खेती करने वाले किसान आलामुन ने बताया कि वह 1.5 बीघा में भिंडी की खेती कर रहे हैं. इस समय बाजार में भिंडी की कीमत 40 रुपए से लेकर 50 रुपए कीमत में  बिक रही है. किसान ने बताया कि जनवरी के महीने में भिंडी की बुआई करके अप्रैल माह में किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeagricultureइस सब्जी की खेती से किसान बन सकते हैं लखपति, कम लागत में है मुनाफा ही मुनाफा

Source link