Uttar Pradesh

Agri News : कौशांबी का ये किसान उगा रहा अनोखे बेर, रेड सेंदुरी ने बनाया मालामाल, 6 महीने में लद जाते हैं फल

Last Updated:January 25, 2026, 04:47 ISTFarmer Success Story : रेड सेंदुरी बेर की किस्म को न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और न ही ज्यादा देखरेख की. कम लागत में तैयार होने वाली यह फसल किसानों को अच्छा और स्थायी मुनाफा दे रही है. इसका रंग सेब जैसे होता है. खाने में स्वाद जबरदस्त है. पौधा लगाने के मात्र 6 महीने बाद फल आने लगते हैं. एक पौधे से 70 से 80 किलो फल मिल जाता है. बनवारी लाल ने डेढ़ बीघे में 300 पौधे लगाए हैं. एक पौधा लगाने में 100 से 120 रुपए खर्च आता है.कौशांबी. यूपी में कई किसान लीक से हटकर खेती कर रहे हैं. कौशांबी जिले के शहजादपुर गांव के प्रगतिशील किसान बनवारी लाल भी उन्हीं में से हैं. वे परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए व्यावसायिक बागवानी की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. बदलते समय और बढ़ती लागत को देखते हुए किसान कम खर्च, कम मेहनत और ज्यादा मुनाफे वाली फसलों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. किसान बनवारी लाल ने फलदार पौधों की उन्नत किस्म रेड सेंदुरी बेर की खेती शुरू की है. इस किस्म की खेती में न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और न ही अत्यधिक देखरेख की. कम लागत में तैयार होने वाली यह फसल किसानों को अच्छा और स्थायी मुनाफा दे रही है.

बागवानी के उस्ताद

बनवारी लाल बचपन से ही खेती में जुटे हैं. इस समय वे ताइवान अमरूद, आम्रपाली आम, सेब, अनार, रेड सेंदुरी बेर, ग्रीन थाई बेर की खेती और बागवानी कर रहे हैं. वे 25 से 30 बीघे में किसानी करते हैं. रेड सेंदुरी बेर के बारे में बताते हैं कि यह फल बहुत ही सुंदर और स्वादिष्ट होता है. देखकर ग्राहक आकर्षित होते हैं क्योंकि इसका रंग सेब जैसे होता है. खाने में भी इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है. पौधा लगाने के मात्र 6 महीने बाद फल आने लगते हैं.

कितनी कीमत

रेड सेंदुरी के बेरों की बाजारों में मांग बढ़ती जा रही है. 80 से ₹100 किलो से बिकती है. रेड सेंदुरी के एक पौधा जब पूर्णता तैयार हो जाता है तो इसमें 70 से 80 किलो फल प्राप्त होता है. बनवारी लाल ने डेढ़ बीघे में 300 पौधे लगाए हैं. वे बताते हैं कि रेड सेंदुरी बेर को लगाते समय कंपोजिट खाद और गोबर वाली खाद का मिश्रण जरूर करें. पौधे 6 से 7 फीट की दूरी पर लगाएं. एक पौधे के पीछे 100 से 120 रुपए खर्च आते हैं. कम खर्चे में अच्छा मुनाफा कमा सकता है. यह एक मुनाफे की खेती होती है.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 04:47 ISThomeagricultureकौशांबी का ये किसान उगा रहा रेड सेंदुरी बेर, 6 महीने में लद जाते हैं फल

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

UP Weather Live: यूपी में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, 40 से अधिक जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. कभी कोहरा तो कभी बारिश के कारण…

Scroll to Top