Uttar Pradesh

Agra Ramleela: धर्म के नाम पर लड़वाने वालों को उजागर करती है यह रामलीला, रोमांचित हो रहे दर्शक



हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा के सूरसदन सभागार में रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले दो दिवसीय नाटक मंचन का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार रात को मंच पर रामलीला नाटक की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गयी. जहां धर्म, बेरोजगारी, गरीबी और अशिक्षा को दर्शाते हुए समाज का एक दूसरा चेहरा भी दिखाया गया.

पर्दा उठता है और रामलीला का मंचन शुरू होता है. सीता हरण के साथ लीला शुरू होती है. राम विलाप करते दिखते हैं तो लक्ष्मण उन्हें समझाते हैं, लेकिन ये क्या अचानक से राम के तेवर बदल जाते हैं, लक्ष्मण को डांटते हुए बोलते हैं, सीधे क्यों नहीं कहता कि जटायु पड़ा है. जटायु धीरे-धीरे बोलता है तो राम का पारा और चढ़ जाता है. घायल जटायु में दो थप्पड़ जड़कर राम चिल्लाते हैं. सूरसदन प्रेक्षागृह में दर्शक स्तब्ध रह जाते हैं. ये कैसी रामलीला? लेकिन जटायु कहता है कि इतने पैसों में तो ऐसे ही रिहर्सल होगा. तब जाकर जनता की समझ में आता है कि त्रेता युग की रामलीला को दर्शकों तक पहुंचाने में क्या-क्या होता है.

धर्म की लड़ाई को उजागर करती है ये राम लीलानाटक के मंचन में एक मलिन बस्ती की कहानी देखने को मिलती है. जिसमें बस्ती के हिन्दू, मुस्लिम धर्म के लोग सालों से एक स्थान पर रामलीला नाटक का मंचन करते आए हैं. हर साल की तरह इस साल भी बस्ती के लोग रामलीला की तैयारी कर रहे हैं. उसी वक्त एंट्री होती है धर्म के ठेकेदारों की. एक सेठ की नजर उस जमीन पर पड़ जाती है. इसी कहानी के इर्द-गिर्द इस नाटक की रचना की गई है. जिसमे दिखाया गया कि वास्तविकता में कला का कोई धर्म होता है. धर्म के ठेकेदार आपसी फायदे के लिए लोगों को किस तरह से लड़ाते हैं.

इन कलाकारों ने किया अभिनयराकेश वेधा द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन डिंपी मिश्रा ने किया है. इस नाटक में परंपरागत लोकनाट्य शैली भी देखने को मिलती है . नाटक में यश यादव, अंकित, अरुण भाटी, श्वेता श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह आदि युवा कलाकारों ने मंचन की प्रस्तुति दीप्रकाश परिकल्पना रजत कुमार, रूप सज्जा हर्षित मिश्रा ने की और संगीत में स्वर डिंपी मिश्रा के रहे. हारमोनियम पर रोहन, ढोलक पर मोहन और नक्कारे पर साकिब ने संगीत पक्ष को मजबूती दी. प्रस्तुति के दौरान मुंबई के मशहूर वरिष्ठ रंग गर्मी सलीम आरिफ, लुमना सलीम और आगरा शहर के डॉक्टर देवाशीष सरकार, डॉक्टर संदीप अग्रवाल, डॉक्टर मुकेश जैन, रेनू दत्ता आदि लोग मौजूद रहे.
.Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 21:32 IST



Source link

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top