Uttar Pradesh

Agra Police:- The effect of the master plan of IG Agra regarding traffic management is visible – News18 Hindi



भगवान टॉकीज चौराहे पर कम हुआ जाम आगरा जोन के आईजी का ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर मास्टर प्लान का असर देखने को मिल रहा है.आईजी नवीन अरोरा ने आगरा नगरी की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 45 दिनों का स्पेशल प्लान तैयार किया है.आगरा जोन के आईजी का ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर मास्टर प्लान का असर देखने को मिल रहा है.आईजी नवीन अरोरा ने आगरा नगरी की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 45 दिनों का स्पेशल प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत आगरा के 10 चौराहों को चुना है. जिन चौराहों पर बेहद अधिक ट्रैफिक रहता था. इन चौराहों पर आगरा के एसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे और चौराहे की यातायात व्यवस्था को मॉनिटर करेंगे .इसके साथ ही आज इस व्यवस्था को लागू हुए 4 दिन हो चुके हैं .इसकी पड़ताल करने के लिए आज हम ग्राउंड जीरो पर उतरे .जहां हम आगरा के सबसे व्यस्ततम चौराहे माने जाने वाले भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंचे रात तकरीबन 8:00 बजे पंहुचे. हमने यहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त पाया वही थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
जाम से मिल रही है शहर वासियों को थोड़ी राहतआईजी का ट्रैफिक प्लान लोगों के सामने थोड़ा काम करने लगा है. 4 दिन हो चुके है. आगरा के प्रमुख चौराहों पर पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है. एक आद चौराहा को छोड़ दिया जाए तो 10 चौराहों में से सब चौराहों पर ठीक-ठाक तरीके से पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं . यातायात व्यवस्था में भी थोड़ा सुधार हुआ है . शाम होते ही थाना पुलिस सक्रिय हो जाती है हर आने-जाने वाले वाहन पर निगरानी रखती है. इसके साथ ही गलत दिशा से आने वाले वाहन पर सख्त एक्शन किया जाता है.
पुलिस को काम को देख कर जनता ने दिए नंबरआगरा पुलिस की यातायात व्यवस्था को देखकर शहर की जनता ने पुलिस को नंबर भी दिए. अमूमन सभी ने पुलिस के काम को 50 फ़ीसदी सराहा .जिन लोगों से हमने बात की उनमें से अधिकांश लोग पुलिस के काम से संतुष्ट दिखी और 10 में से पांच और सात नंबर औसतन दिए .लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये व्यवस्था कब तक यूं ही बनी रहेगी?क्या 10 चौराहों के अलावा और भी चौराहों पर जनता को जाम से निजात मिलेगी? यह देखने वाली बात होगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top