Uttar Pradesh

Agra News : यूथ फेस्टिवल देगा युवाओं के हुनर को मंच, 45 दिनों तक चलने वाले यूथ फेस्टिवल के रजिस्ट्रेशन शुरू



हरिकांत शर्मा/आगरा. अगर आपके अंदर भी हुनर है और आप भी एक अच्छे मंच की तलाश में है तो आप की तलाश खत्म हो रही है. क्योंकि 19 मई से आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के साथ मिलकर 45 दिवसीय यूथ फेस्टीवल एवं टैलेंट हंट का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर करने जा रहा है. जिसमें डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमिकरी, सिंगिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपनी कला व हुनर के जलवे बिखेरंगी.पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीए के एग्जुकेटिव इंजीनियर पूरन कुमार व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को बॉलीवुड तक पहुंचाने के लिए किया है. कार्यक्रम की रूप रेखा विश्व की सबसे बड़ी फैशन कम्युनिटी, वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने तैयार की है. 30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी.ग्रैंड फिनाले में आएंगे देश के मशहूर जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसकार्यक्रम में मुख्य रूप से बॉलीवुड की बहुचर्चित फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, अतरंगी टीवी की वाईस प्रेसिडेंट एवं बालाजी टेलीफिल्म्स की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु, आजतक ग्रुप के एडिटर अमित त्यागी, राष्ट्रपति महिला सशक्तिकरण पुरुस्कार विजेता रुमा देवी, पिक्चर एंड क्राफ्ट की सीईओ पारुल चावला, बिगबॉस फेम फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची सत्पथी, बॉलीवुड एवं भारतीय एक्ट्रेसस शांति प्रिया, एवं मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा उपस्थित रहेंगे.इनके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो एवं जानी मानी मॉडल ऋतू सुहास एवं अन्य भी सम्मिलित होंगे. तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर अवार्ड्स के साथ तीन दिवसीय भव्य फैशन शो का आयोजन भी होगा.कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशनइस यूथ फेस्टिवल में भारतीय आर्टिसन्स को समर्थन देने के लिए देश भर से 200 फैशन डिज़ाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे. लोकल फोर वॉकल को भी प्रमोट किया जाएगा. मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी. रजिस्ट्रेशनwww.worlddesigningforum.comकराए जा सकते हैं .जिसकी फ़ीस 499 रूपए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 21:51 IST



Source link

You Missed

DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
Top StoriesNov 9, 2025

DC संपादकीय | भटके जानवरों के लिए एक कट्टर दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की बेंच द्वारा अस्पतालों, बस स्टैंड और डिपो, रेलवे स्टेशनों, शैक्षिक संस्थानों और…

Scroll to Top