Uttar Pradesh

Agra News: शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी, बात नहीं मानने पर चल रहा बुलडोजर



आगरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश के बाद हर शहर में प्रशासन तेजी से काम कर रहा है. इस बीच ताजनगरी में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन और नगर निगम न सिर्फ जी तोड़ मेहनत कर रही है बल्कि लोगों को अतिक्रमण को लेकर बताया भी जा रहा है. हालांकि जिस जगह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है, वहां पर बुलडोजर चल रहा है. इसके अलावा आगरा नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं, जिसमें व्यापारियों को कुछ दिन की मोहलत दी जा रही है.
हालांकि अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर चलवा रहे हैं. इस दौरान कुछ जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को थाना नाई की मंडी क्षेत्र में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुआयना किया और अतिक्रमण दिखने के बाद बुलडोजर चलवाया. इसके अलावा कई जगह चालन भी किया गया.
टीम को देख मची अफरा-तफरीशनिवार को तहसील प्रशासन और नगर निगम की टीम आगरा के थाना नाई की मंडी के क्षेत्र में पहुंची. टीम को आता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने रोड रखा हुआ सामान जल्दी जल्दी दुकान के अंदर कर लिया. वहीं, यह अभियान एमजी रोड, नलबंद चौराहा से मीरा हुसैनी चौराहे तक चलाया गया. इस दौरान टीम ने रोड पर जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, उन सभी का चालान किया. इसके अलावा नालियां पाटने वाले भवन स्वामियों के भी चालान काटे गए.
अस्‍पताल और कार शोरूम का काटा चालानटीम जब मुआयना करने निकली तो एमजी रोड पर स्थित मल्होत्रा नर्सिंग होम ने भी अतिक्रमण कर रखा था. नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट सड़क पर अतिक्रमण देख भड़क गए और उन्होंने मल्होत्रा नर्सिंग होम का 5000 का चालान काट दिया. दरअसल फुटपाथ पर मल्होत्रा नर्सिंग होम का सिक्योरिटी चैम्बर रखा हुआ था. हालांकि नगर निगम ने पहले इसे हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अस्‍पताल प्रशासन ने उसे हटाया नहीं. वहीं, एमजी रोड स्थित मारुकी सुजुकी शोरूम का भी चालान काटा गया. यहां पर जनरेटर रखकर सड़क पर अतिक्रमण के साथ वाहनों फुटपाथ पर पार्क किया जा रहा था.
ताजनगरी जल्द बनेगी अतिक्रमण मुक्तअपर नगरयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि शहर की गली व सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर अभियान की शुरुआत कर दी गई है. पहले शहर के व्यापारियों को हिदायत दी जा रही है कि रोड पर रखे सामान को हटा दिया जाए. वहीं, सामान नहीं हटाने पर कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण को हटाने का काम आगरा शहर के अलग अलग हिस्‍सों में चल रहा है. साथ ही यादव ने कहा कि जल्द ही ताजनगरी को अतिक्रमण मुक्त बना दिया जायेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra Encroachment, Agra Municipal Corporation, Agra news, Agra PoliceFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 15:58 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top