Agra news : इस दिन पंचनदियों के जल से भगवान जगन्नाथ का अभिषेक, बहन-भाई देंगे दर्शन

admin

GT vs LSG: प्लेऑफ में पहुंचकर बिगड़ी गुजरात की लय, लखनऊ के हाथों मिली हार

Last Updated:May 22, 2025, 23:42 ISTAgra latest news : 11 जून के बाद एक खास रीजन से मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. 26 जून को नयन उत्सव और 27 जून को बल्केश्वर महादेव मंदिर से फिर भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी.X

इस्कॉन मंदिरहाइलाइट्सश्रीजगन्नाथ महाभिषेक महोत्सव 11 जून को होगा.भगवान का अभिषेक 251 कलशों से किया जाएगा.महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी.आगरा. इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए गुड न्यूज है. श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) कमला नगर की ओर से आगामी 11 जून को श्रीजगन्नाथ महाभिषेक स्नान यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में किया जाएगा. इस दौरान भगवान जगन्नाथ का पंच नदियों के जल, पंचगव्य, पंचामृत व फलों के रस से 251 कलशों से विधिवत अभिषेक किया जाएगा. इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि भगवान श्रीजगन्नाथ इस दिन बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ गजानन स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. महाभिषेक के बाद भगवान का सतरंगी पोशाक व पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा.

15 दिनों के लिए विश्राम

महाभिषेक के कार्यक्रम की शुरुआत मंगला आरती और राजभोग के बाद शोभायात्रा से होगी, जो मृदंग व मंजीरों संग हरिनाम संकीर्तन करते हुए मंदिर परिसर से महाराजा अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी. वहां षोडश उपचार से भगवान का पूजन-अभिषेक किया जाएगा. इस मौके पर उड़ीसा से आए भक्तों की भक्ति संगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. 11 जून के बाद भगवान 15 दिनों के लिए विश्राम अवस्था में रहेंगे और मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. 26 जून को नयन उत्सव और 27 जून को बल्केश्वर महादेव मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Chitrakoot News : मंदाकिनी की लहरों पर देवता…शाम ढलते ही लग जाती टकटकी, मल्लाहों की भी चांदी

कार्यक्रम की रूपरेखादोपहर 1 बजे से 2 बजे तक हरिनाम संकीर्तन, दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक महाभिषेक, शाम 6 बजे से 7 बजे तक प्रवचन, शाम 7 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात 8 बजे महाआरती, रात 8 बजे से 10 बजे तक महाप्रसादी वितरण. महोत्सव की तैयारियों में समाजसेवी नितेश अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु जुटे हुए हैं. भक्तों की ओर से भगवान के लिए विशेष पोशाक और भोग की व्यवस्था की जा रही है. आयोजन समिति ने सभी भक्तों से महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshAgra news : पंचनदियों के जल से भगवान जगन्नाथ का अभिषेक, बहन-भाई देंगे दर्शन

Source link