Uttar Pradesh

Agra News : दिवाली के बाद भी क्यों खराब हो रही आगरा की हवा? फिर हुई जहरीली, हिला कर देगा ताजा AQI

Last Updated:November 14, 2025, 19:20 ISTAir Pollution Agra : खराब हवा दिल, दिमाग और नसों को नुकसान पहुंचाती है. इससे फेफड़े और दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. खराब हवा में लंबे समय तक रहने से फेफड़े का कैंसर और स्ट्रोक हो सकता है. ताजनगरी में इन दिनों कुछ ऐसे ही हालात हैं. आगरा में 6 मॉनेटरिंग स्टेशन हैं. सभी ने चिंता जताई है.आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. AQI 200 पार कर चुका है. वर्तमान में AQI 205 है. आगरा में 6 मॉनेटरिंग स्टेशन बने हुए हैं. संजय पैलेस की हवा सबसे ज्यादा खराब है. यहां का AQI 282 है. आवास विकास का AQI 211 है. शास्त्रीपुरम का AQI 181 है. रोहता का AQI 181 है और मोहनपुरा का AQI 170 है. दीपावली के बाद अब फिर आगरा का बढ़ता AQI चिंता का विषय है. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है. नगर निगम और ADA को भी निर्देश दे दिए है. लोगों से अपील की जा रही है कि खुले में कूड़ा न जलाएं. सभी निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढककर ही इसका निर्माण कराएं.

यहां क्यों सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आगरा कार्यालय के क्षेत्राधिकारी अमित मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि आगरा का AQI 205 है. विभागों को सतर्क कर दिया गया है. पेड़ों आदि धूल वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से भी अपील कि जा रही है. संजय पैलेस का AQI सबसे ज्यादा है. वहां वाहनों कि संख्या अत्यधिक रहती है जिस कारण भी AQI बढ़ता है. सर्दियों में अक्सर AQI लेवल बढ़ जाता है. अभी AQI 200 पार है. इसे पुअर माना जाता है.

इन जगहों पर न जाएं

आगरा का AQI 200 पार होने से सांस के रोगियों को समस्या का समाना करना पड़ेगा. इस में सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है. चिकित्सक भी लोगों को मास्क लगा कर बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि धूल मिट्टी वाली जगहों पर जाने से बचें. मास्क लगाकर या जरूरी काम होने पर ही बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर निकालें. खुले में कूड़ा न जलाने को कहा जा रहा है.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 19:20 ISThomeuttar-pradeshदिवाली के बाद भी क्यों खराब हो रही आगरा की हवा? हिला कर देगा ताजा AQI

Source link

You Missed

Scroll to Top