Uttar Pradesh

Agra News : छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों से मिले टेबलेट, खिल उठे चेहरे



आगरा. प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा मंत्री एवं आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को सेंट जॉन्स कॉलेज में टेबलेट का वितरण किया. पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं को 460 टैबलेट बांटे गए. टेबलेट पा कर छात्रों के चेहरे खिल उठे.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस देश को मैकाले की शिक्षा पद्धति की जरूरत नहीं है. मैकाले देश के युवाओं को काला अंग्रेज बनाना चाहता था. काफी हद तक वह अपनी इस योजना में कामयाबी भी हो गया है. लेकिन अब केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से नई शिक्षा नीति लागू हुई है. नई शिक्षा नीति से युवाओं के लिये भविष्य के नए दरवाजे खुलेंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह हर क्षेत्र में तरक्की करेंगे. हमें अपने प्रदेश में शिक्षा को संस्कार और तकनीक से जोड़ने की जरूरत है. ऐसे विश्वविद्यालय स्थापित करने की जरूरत है जहां राष्ट्रीय भावना जागृत हो ना कि ऐसे जहां पर टुकड़े टुकड़े गैंग भारत माता के टुकड़े करनेकेनारे लगाता हो.टेबलेट मिलने से खिले छात्राओं के चेहरेउत्तर प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण के तहत ग्रेजुएशन के छात्रों को 460 टेबलेट बांटे गए टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले तो वहीं सरकार का धन्यवाद भी किया. एम कॉम फाइनल की छात्रा दृष्टि इंदौरिया ने कहा टैबलेट पाकर बेहद खुशी हो रही है. टेबलेट हमारे बेहद काम आने वाला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 17:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

कोहरा नहीं, बस चालक की इस गलती से हुआ मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा..प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी सच्चाई

Last Updated:December 16, 2025, 17:35 ISTप्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी…

Scroll to Top