आगरा. विभागीय अनियमितताओं और अंदरूनी कलह के चलते आगरा सिटी बस चालकहड़ताल पर हैं. जिसका खामियाजा शहर में रोजमर्रा के काम से निकलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. एक तो गर्मी दूसरा चुनाव की वजह से बसों की कमी और अब सिटी बस चालकों की हड़ताल से तिहरी मार यात्रियों पर पड़ रही है. मौके का फायदा ऑटो और ई रिक्शा चालक उठा रहे हैं. यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूल रहे हैं.शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे भगवान टॉकीज पर जहां से सभी बसेंएमजी रोड के चौराहों को कनेक्ट करती हैं, वहां पर बड़ी संख्या में यात्री सुबह से ही बसों के इंतजार में भटकते रहे. रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके का फायदा ई रिक्शा चालकों ने खूब उठाया. बसें बंद होने की वजह से ज्यादा किराए लेकर यात्रियों को छोड़ रहे हैं. दिल्ली से यात्रा करके आ रहे शिवम चौधरी ने कहा कि वह काफी देर से भगवान टॉकीज चौराहे पर खड़े हैं लेकिन उन्हें बस नहीं मिल रही है. पता लगा है कि बस कर्मी हड़ताल पर हैं. ऑटो चालक पौने दाम मांग रहे है.सिटी बस चालकक्यों है हड़ताल पर ?चालक करण सिंह ने बताया कि कल चुनाव की वजह से सड़कें खाली थी और इसी वजह से वह अपने रूट के सभी चक्कर को पूरा कर डिपो में 1 घंटे जल्दी पहुंच गए. बस डिपो में जल्दी लाने की वजह से HR रोहित ने अभद्रता की, गाली गलौज की. यह पहला मामला नहीं है.विनोद शर्मा बताते हैं कि 3 दिन पहले वह नाश्ता कर रहे थे. गाड़ी डिपो में ले जाने के लिए समय था. लेकिन नाश्ता करते हुए एक अधिकारी ने देख लिया और उन्हें रूट ऑफ कर दिया.HR देता है टर्मिनेट करने की धमकीचालकों के आरोप है कि प्राइवेट कंपनी कंपासी पर बस संचालन का टेंडर है. कंपनी के HR चालकों से आये दिन अभद्रता करते हैं. मानसिक शोषण करते हैं. सैलरी समय पर नहीं मिलती है. विरोध करने पर टर्मिनेट करने की धमकी देते हैं.इसके साथ ही 20 से 30 हज़ार लेकर चालकों की नौकरी लगाई जाती है और बाद में उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाता है. यह खेल लंबे समय से विभाग में चल रहा है. लेकिन आज तक ना ही इसकी जांच की है, ना ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई. जिसकी शिकायत उन्होंने एत्मादपुर के विधायक डॉ धर्मपाल से की है. डॉ.धर्मपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कोई ठोस कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 22:46 IST
Source link
Bihar govt plans schools in Lalu Prasad’s confiscated fodder scam properties
PATNA: The multi-crore fodder scam has once again come into focus after Bihar Deputy Chief Minister and State…

