Uttar Pradesh

Agra News: अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को पुलिस नहीं करेगी परेशान, मिलेगा इनाम और देगी सम्मान

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब पुलिस परेशान नहीं करेगी. इसे लेकर आगरा पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार ने लोगों को जागरूक किया. डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि सड़क हादसे में घायलों को कोई भी राहगीर अस्पताल लेजा सकता है. उन्होंने कहा कि यह भ्रम है कि पुलिस उससे पूछताछ या उसे परेशान करेगी अब ऐसा कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का बल्कि उत्साह बढ़ाया जायेगा उन्हें सम्मनित किया जायेगा जिससे घायलों को तत्काल ईलाज मिले.

मदद करने वालों का पुलिस देगी साथ

उन्होंने कहा कि जब आम जनता आगे आएगी तो सड़क हादसों में घायलों को तत्काल उपचार मिलेगा और इससे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आएगी. डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, जो पीड़ित की मदद करेगा पुलिस उसका साथ देगी उसे परेशान नहीं करेगी.

क्रिटिकल कोरिडोर टीम का हुआ है गठन

पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार ने बताया कि सड़क हादसों में तत्काल पीड़ितों को ईलाज के लिए क्रिटिकल कोरिडोर टीम का गठन हुआ है. आगरा के अलग अलग थाना क्षेत्रों में करीब 17 क्रिटिकल कोरिडोर टीम बनाई गई हैं. डीसीपी ने बताया कि इसमें यह टीम सड़क हादसों में घायलों को तत्काल मदद करेगी. क्रिटिकल कोरिडोर टीम में एक सब इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल तैनात रहेंगे.

डीसीपी ने आम जनता से घायलों की मदद करने की अपील

डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने आम जनता से भी अपील की है कि वह घायलों की तत्काल मदद करें. उन्होंने कहा क्रिटिकल कोरिडोर टीम भी उनकी मदद करेगी. डीसीपी ने बताया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पड़ितों की मदद करने वालों को परेशान या पूछताछ नहीं की जाएगी, बल्कि उनको सम्मनित किया जायेगा. पुलिस के साथ आम जानता मदद करेगी तो सड़क दुर्घटना में घायलों को जल्दी उपचार मिलेगा और मृत्यु दर भी कम होगी.

आगरा के लोगों ने डीसीपी ट्रैफिक की सराहना

आगरा के लोगों ने डीसीपी ट्रैफिक की इस योजना की तारीफ की. आगरा निवासी अवतार सिंह गिल ने कहा कि डीसीपी सोनम कुमार का यह फैसला बेहद सराहनीय है. घायलों की मदद करने अब हर कोई आगे आएगा, इससे लोगों को जल्दी उपचार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पुलिस से डर लगता था, इसलिए मदद नहीं करते थे लेकिन अब लोग घायलों की मदद करेंगे यह बहुत अच्छा फैसला है.

समय से ईलाज मिलने से घायलों की बचेगी जिंदगी

आगरा निवासी बबिता ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक का यह निर्णय काबिल ए तारीफ है. लोगों को पुलिस से अब डर नहीं लगेगा बल्कि पुलिस की मदद से आम लोग भी घायलों का उपचार कराने के लिए आगे आएंगे. बबिता ने कहा कि पहले लोग घायलों को देखकर भी चले जाते थे, लेकिन अब उन्हें अस्पताल ले जाकर उनका ईलाज कराएँगे यह बहुत अच्छी बात रहेगी. उन्होंने कहा कि समय से ईलाज मिलने से घायलों को मौत से भी बचाया जा सकेगा…

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

दिल्ली धमाके का असर; अयोध्या में हाई सिक्योरिटी जोन तैयार, राम मंदिर व हनुमानगढ़ी की सुरक्षा कड़ी

Last Updated:November 15, 2025, 16:50 ISTAyodhya: 25 नवंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री का बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है. राम…

Scroll to Top