Uttar Pradesh

Agra Municipal Corporation did not promote Deep Utsav 2021 fair, the street vendors were disappointed – News18 Hindi



विकास दीप उत्सव 2021 मेले में मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार।आगरा में यह मेला जीआईसी ग्राउंड मैदान में लगाया गया है.जिसमें रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं और सौ से ज्यादा नए स्ट्रीट वेंडरों ने स्टाल लगाए है.लेकिन इस मेले का आगरा नगर निगम द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार ना करने से लोग नदारद हैं जिसकी वजह से स्ट्रीट वेंडरों के चेहरों पर उदासी छाई हुई है.सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से विकास दीपोत्सव 2021 मेले की शुरुआत की है.इस मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई थी.यानी कि जिस जगह पर नगर निगम है वहां अपने नगर निगम क्षेत्र में विकास दीपोत्सव 2021 मेला लगाया जा रहा है. यह मेला 3 नवंबर तक लगाया जाएगा. जिसमें छोटे स्ट्रीट वेंडरों ने जिन्होंने अपना नया स्टार्टअप शुरू किया है उन को प्रोत्साहित करने के लिए यह मेला लगाया गया है.आगरा में यह मेला जीआईसी ग्राउंड मैदान में लगाया गया है.जिसमें रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं और सौ से ज्यादा नए स्ट्रीट वेंडरों ने स्टाल लगाए है.लेकिन इस मेले का आगरा नगर निगम द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार ना करने से लोग नदारद हैं जिसकी वजह से स्ट्रीट वेंडरों के चेहरों पर उदासी छाई हुई है.
जीआईसी ग्राउंड में लगे विकास दीप उत्सव मेले में नही पहुंच रहे लोगवैसे तो यह मेला Street vendors के उत्साहवर्धन के लिए लगाया गया है. जिन्होंने नया स्टार्टअप तैयार किया है. उन लोगों को दिवाली के त्यौहार पर अच्छी बिक्री हो इस वजह से इस मेले में ऐसे लोगों को जगह दी गई है. लेकिन यहां पर लोग पहुंच नहीं रहे हैं .जिसकी वजह से यहां पर स्टाल लगाने वालों की बिक्री नहीं हो रही है .
प्रचार प्रसार ना होने की वजह से फ्लॉप हो रहा है मेलानगर निगम ने इस मेले का पहले से प्रचार-प्रसार नहीं किया है. जिस वजह से यहां पर खरीदारी करने के लिए शहर वासियों की संख्या काफी कम है.इसके साथ ही जीआईसी ग्राउंड से चंद कदमों की दूरी पर कोठी मीना बाजार में एक प्राइवेट संस्थान की तरफ से मिडनाइट बाजार लगाया गया है. जिसमें पैर रखने तक की जगह नहीं है .अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि प्राइवेट संस्था के द्वारा लगाया गया मिडनाइट बाजार बखूबी चल रहा है और सरकारी खर्चे से लगाया गया मेला बुरी तरह से फ्लॉप हो रहा है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
(रिपोर्ट- हरीकान्त शर्मा)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top