रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आगरा के कटरा वजीर खां मोहल्ले में एक मकान के जंगले में बिल्ली का सिर बुरी तरह फंस गया था. वहीं, बिल्ली कई घंटों तक जद्दोजहद करती है, लेकिन फिर अपना सिर जंगले से निकालने में कामयाब नहीं हो पाती है. बिल्ली यहां लगभग 2 घंटे तक फंसी रहती है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि बिल्ली की गर्दन लोहे के जंगले से छुड़ाने के लिए कटर से सरिया को काटा गया. जबकि बिल्ली की जान बचाने के लिए करीब आधा घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
दरअसल बच्चों की नजर सबसे पहले मकान के एक कमरे में ऊपर की तरफ लगे जंगले पर पड़ती है जहां बिल्ली की छटपटा रही थी, तब जाकर बिल्ली के फंसे होने की जानकारी घर वालों को हुई. इसके बाद घर और स्थानीय कारीगरों को बुलाकर बिल्ली का रेस्क्यू किया गया. हालांकि लोहा काटने वाले ग्रैंडर मशीन से कड़ी मशक्कत से जंगले को काटा गया.
आजादी मिलने के बाद भाग निकली बिल्लीवहीं, बिल्ली जैसे ही आजाद हुई तो वह कूद कर भाग निकली. जबकि बिल्ली का रेस्क्यू देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Cat RescueFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 13:16 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…