Uttar Pradesh

Agra: Minorities held a seminar on Rights Day, said – rights can be taken only through law – Agra: अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यकों ने की गोष्ठी, कहा



कामिर क़ुरैशी
आगरा. आगरा में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह आयोजन उत्तर प्रदेश मुस्लिम एक्शन कमेटी और भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के बैनर तले तिलक बाजार स्थित मुगल वाटिका में किया गया था. इस अवसर पर जुटे मुस्लिम समाज के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया, ताकि लोगों को पता रहे कि हमारे देश के लोगों के क्या अधिकार हैं.
कार्यक्रम के दौरान भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने कहा कि इस समय की राजनीति को देखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भय की स्थित उत्पन्न हो गई है. खुलेआम मुसलमानों के नबी मोहम्मद साहब को अपमानित किया जा रहा है. ईसाई भाइयों के चर्चों पर हमला हो रहे हैं. सिख समाज के लोगों पर गाड़ियां चढ़ा दी जा रही हैं. आखिर ऐसा कब तक होगा. हम समाज को किस मोड़ पर ले जा रहे हैं, इस पर मंथन हुआ. इस देश में सब हिंदुस्तानी हैं. सभी के अधिकार बराबर हैं. फिर भी अन्य समाज के लोगों के साथ भेदभाव की स्थिति बनती है.
तरीके से करे अपने अधिकारों की मांग
ईसाई समाज से ताल्लुक रखने वाले फादर मून लॉजरस के मुताबिक, इस गोष्ठी के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जो आपके अधिकार हैं, उनकी मांग करें. मांग किस तरह से करनी है यह भी लोगों को बताया गया है. लड़ाई-झगड़ा करके कुछ लोग अपने लिए मुसीबत बनते हैं. प्यार से और कानूनी लड़ाई से सभी अपने हक और अधिकारों की मांग करें.
ये रहे संगोष्ठी में मौजूद
संगोष्ठी के दौरान उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के सय्यद इरफान सलीम, अखिल भारतीय हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सिराज क़ुरैशी, सूफी बूंदन मिया, पूर्व पार्षद सोहैल क़ुरैशी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Muslim society, UP latest news



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top