Uttar Pradesh

Agra में निकाह के दो घंटे बाद दूल्हा बोला तलाक…तलाक… तलाक, दहेज के बाद कार न मिलने पर तोड़ी शादी



हाइलाइट्सलगभग 30 लाख रुपए खर्च कर किया था निकाहशादी के कार न मिलने पर बिफरे दूल्हा और उसके परिजननिकाह के दो घंटे बाद होटल में दिया तीन तलाकआगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दहेज लोभी युवतियों को तीन तलाक देकर उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां  निकाह के दो घंटे बाद ही दूल्हे ने होटल में ही दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. तलाक देने की वजह शादी में कार न देना बताई जा रही है.

आगरा के डोलीखार के निवासी कामरान वारसी की दो बहनों की शादी तय हुई थी. एक बहन का रिश्ता नाई की मंडी के नाला चुन पचान निवासी आसिफ से तय हुआ था. शादी की तारीख तय हुई. बुधवार को थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित प्रियांशु फार्म हाउस में बारात आई. एक बहन की तो निकाह के बाद विदाई हो गई. लड़की पक्ष का आरोप है कि दूसरी बहन के ससुरालीजन निकाह के बाद कार की मांग करने लगे.

हैसियत से ज्यादा की शादी पीड़िता के भाई कामरान वारसी के बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा शादी में खर्च किया। दहेज के अलावा सोने चांदी के आभूषण के साथ चार लाख रुपए कैश निकाह में दिए थे, लेकिन आसिफ और उसके परिवारीजन कार की मांग करने लगे. जब हमने कार देने से इनकार कर दिया तो दूल्हा आसिफ ने सभी के सामने तीन बार तलाक बोल दिया. इतना ही नहीं सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर लड़का पक्ष फरार हो गया.

ताजगंज थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया था. लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 10:42 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top