Uttar Pradesh

Agra got 24th rank in swachhta survey result 2021



आगरा. स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में दस खास शहरों में जगह बनाना अपने आप में एक खास इनाम है. यह दर्शाता है कि वहां सरकार, प्रशासन और जनता सफाई को लेकर कितनी जागरूक है लेकिन आगरा के लिए पिछले कुछ सालों से यह तमगा पाना मुश्किल बना हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के दौरान आगरा प्रशासन की ओर से बड़े दावे किए गए थे लेकिन अब इसके नतीजों ने सभी दावों की हवा निकाल दी है.
सफाई व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के कारण ताजनगरी यानी आगरा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के दस प्रमुख साफ शहरों में स्थान बनाने से चूक गई है. इस कारण हर शहरवासी का दिल भी टूट गया है। यह नतीजे सफाई व्यवस्था और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार किए गए हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने शनिवार दोपहर जारी किया.
पिछ़ड़ता ही जा रहा है हर बार
नतीजों के अनुसार आगरा देश में 24वें नंबर पर रहा। गौरतलब है कि सर्वेक्षण-2020 में आगरा देश में 16वें नंबर पर रहा था यानी आगरा की रैंक में 8 अंक की कमी आई है. इसकी वजह स्थानीय स्तर पर बरती गई लापरवाही है. अफसरों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठीक तरीके से नहीं किया गया. यहां तक सफाई व्यवस्था को लेकर जो भी शिकायतें आई हैं उनका भी समुचित तरीके से निस्तारण नहीं कराया गया. इसके कारण फीडबैक खराब रहा.
अगले सर्वेक्षण पर है अब नज़र
वर्तमान नतीज़ों से हताश निगम प्रशासन ने अब सर्वेक्षण-2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनवरी 2022 में केंद्रीय टीम सर्वे के लिए आगरा आ रही है. टीम तीन सप्ताह तक शहर में रहेगी और जनता से फीडबैक लेगी. रोड और गलियों में हो रही सफाई का सत्यापन करेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के आदेश पर वर्ष 2017 में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता शुरू हुई थी. पहली बार हुई प्रतियोगिता में नगर निगम आगरा देश में 282वें नंबर पर रहा था. 2019 में आगरा 82वें नंबर पर पहुंच गया लेकिन इस साल सर्वेक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती गई. ठीक से मानीटरिंग न होने के कारण रोड और गलियों की ठीक से सफाई नहीं हुई. साथ ही प्रचार प्रसार की प्र​क्रिया में भी प्रशासन पिछड़ गया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, Swachh Bharat Mission



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top