Uttar Pradesh

Agra Conversion Racket: आगरा धर्मांतरण का तार राजस्थान से जुड़ा, घूम गई जांच की सुई, आता था काजी, फिर हिंदू बेटियों के साथ…

Last Updated:July 23, 2025, 06:27 ISTAgra Conversion Racket: आगरा के अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट में जैसे-जैसे गिरफ्तारियां बढ़ रही हैं, वैसे पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान के घर से बरामद हुई युवती ने पुल…और पढ़ेंAgra Conversion Syndicate: आगरा धर्मांतरण मामले में युवती का चौंकाने वाला खुलासा हाइलाइट्सआगरा धर्मांतरण मामले में अब्दुल रहमान को लेकर चौंकाने वाला खुलासाअब्दुल के घर से बरामद युवती ने बताया कि धर्मांतरण के बाद करवाया जाता था निकाहयुवती के मुताबिक राजस्थान का एक काजी हिंदू युवतियों का निकाह पढ़वाता थाआगरा. अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट के खुलासे में जैसे-जैसे गिरफ्तारियां बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे पुलिस के सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर से बरामद हुई युवती ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पहले हिंदू थी, लेकिन अब्दुल रहमान ने उसे मुस्लिम बना दिया और फिर उसका निकाह करवाया.

युवती ने बताया कि निकाह करवाने के लिए राजस्थान से काजी को बुलाया गया था. युवती ने यह भी बताया कि वह पहली लड़की नहीं है, अब्दुल रहमान ने इसी तरह कई हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर उनका निकाह करवाया है. हर बार राजस्थान के काजी को बुलाया जाता था और वही निकाहनामा पढ़ता था. अब इस जानकारी के बाद आगरा पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हो गई है और काजी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. पुलिस का दावा है कि निकाह पढ़वाने वाले काजी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवती की काउंसलिंग और मेडिकल जांच

आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान को दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसके घर से बरामद युवती की काउंसलिंग और मेडिकल जांच चल रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान 2021 में गिरफ्तार हुए कलीम सिद्दीकी के अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का हिस्सा था और उसके जेल जाने के बाद इस रैकेट का संचालन संभाल रहा था. इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें गोवा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं.

अब्दुल रहमान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अब्दुल रहमान के खिलाफ धारा 370 (मानव तस्करी), 506 (आपराधिक धमकी), 366 (अपहरण), और 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. जांच में यह भी पता चला है कि इस रैकेट को कनाडा, अमेरिका, लंदन और दुबई से फंडिंग मिल रही थी, जिसका प्रबंधन अब्दुल रहमान की सहयोगी आयशा और अन्य लोग करते थे.

अब्दुल रहमान को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

आगरा पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फंडिंग के स्रोतों की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है. अब्दुल रहमान को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है, और पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े और भी बड़े खुलासे होंगे. इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और जनता में सनसनी फैला दी है, और परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआगरा धर्मांतरण का तार राजस्थान से जुड़ा, घूम गई जांच की सुई, आता था काजी, फिर

Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Scroll to Top