Sports

अगर Team India में होते IPL के ये 2 खिलाड़ी, तो ‘विराट सेना’ की नहीं होती ऐसी फजीहत!| Hindi News



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार दो मैच हारकर मुश्किल में फंस गई है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बुरी तरीके से हराया. कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी. अब जब टी20 वर्ल्ड कप में भारत की बुरी तरीके से फजीहत हो रही है. तो फैंस इन खिलाड़ियों को याद कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के बारे में. 

बेहतरीन ओपनर शिखर धवन 

टीम इंडिया के ओपनर और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. लेकिन धवन का बल्ला आईपीएल में खूब गरजा था. उन्होंने 16 मैचों में  587 रन बनाए जिससे दिल्ली को प्लेऑफ में जाने का मौका मिला. धवन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और वो छक्के लगाने में माहिर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. टीम इंडिया इसलिए बेहतरीन ओपनर शिखर धवन की कमी महसूस कर रही है. 

ICC टूर्नामेंट्स में चलता है धवन का बल्ला 

शिखर धवन बड़े मैचों के खिलाड़ी है. जब धवन अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला खूब चलता है. 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम रोल निभाया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 363 रन और 2017 में 338 रन बनाए थे. धवन ने अपनी बैटिंग का जौहर 2015 वर्ल्ड कप में भी दिखाया था. जब वह 412 रन  के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. ये खतरनाक ओपनर टी20 वर्ल्ड में नहीं खेल रहा जिससे भारतीय टीम को ओपनिंग कॉम्बिनेशन में परेशानी आ रही है. 

स्पिन के जादूगर युजवेंद्र चहल 

स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टी20 वर्ल्ड 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. चहल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तूफान ला दिया था. आरसीबी की ओर से खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. UAE की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं. आईपीएल का दूसरा चरण UAE में ही खेला गया था. अगर ये बेहतरीन स्पिनर टीम में शामिल होता, तो भारतीय का इतना बुरा हाल नहीं होता. साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर इमरान ताहिर भी चहल को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर आलोचना कर चुके हैं. चहल की गुगली और लेग स्पिन का जादू पूरी दुनिया जानती है. टीम इंडिया में शामिल कोई भी स्पिनर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया है. 
 



Source link

You Missed

Maharashtra leads devotees' list as the Char Dham Yatra nears completion in Uttarakhand
Top StoriesNov 6, 2025

महाराष्ट्र उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के पूर्ण होने के करीब होने पर भक्तों की सूची में सबसे आगे है

देहरादून: चार धाम यात्रा का आध्यात्मिक यात्रा अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है, जिसमें महाराष्ट्र के लोग…

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक..., दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल
Uttar PradeshNov 6, 2025

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड…

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

Scroll to Top