IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अब टीम इंडिया के लिए फंसता हुआ नजर आ रहा है. इंग्लैंड जीत से 35 रन ही दूर है. वहीं, भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अगर सोमवार को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी नहीं करते हैं, तो भारत को यह मैच जीतने के लिए 3 विकेट और चटकाने होंगे. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा था. तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 76.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लेगी.
अगर ओवल टेस्ट हारा भारत तो ये खिलाड़ी होगा सबसे बड़ा मुजरिम
टीम इंडिया को सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए हर हाल में ओवल टेस्ट अपने नाम करना होगा. भारत अगर ओवल टेस्ट में हार गया तो वह 7 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज गंवा देगा. बता दें कि भारत को इंग्लैंड पिछले 7 साल से एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2018 में जीती थी. इंग्लैंड ने तब खुद की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 4-1 से मात दी थी. टीम इंडिया अगर ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हार जाती है तो उसके लिए सिर्फ एक खिलाड़ी ही जिम्मेदार होगा.
कौन होगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनहगार?
टीम इंडिया अगर ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच और साथ ही सीरीज भी हार गई तो उसके लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जिम्मेदार होंगे. भले ही इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट, जैकब बेथेल और जो रूट के विकेट लिए हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने पानी की तरह रन बहाए हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 22.2 ओवर में 109 रन लुटाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाकर इंग्लैंड की टीम ने 76.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4.88 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में लुटाए 16 रन
इंग्लैंड की दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 35वें ओवर में 16 रन लुटा दिए. यह इस टेस्ट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. यहीं से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लय पकड़ी और अब भारत मैच के साथ-साथ सीरीज हारने की दहलीज पर खड़ा है. इंग्लैंड दौरे के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भारतीय टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है. पूरी दुनिया के सामने इस क्रिकेटर की पोल खुल चुकी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लायक नहीं है. प्रसिद्ध कृष्णा ओवल टेस्ट में कुल 7 विकेट ले चुके हैं, लेकिन ज्यादा रन लुटाने की वजह से उन्होंने अपनी ही मेहनत पर पानी फेर दिया है.
पहले भी बन चुके हैं विलेन
प्रसिद्ध कृष्णा को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स और बर्मिंघम में दो टेस्ट मैच खेलने के मौके मिले, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इन दोनों ही टेस्ट मैचों में गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का इकोनॉमी 6 से अधिक पहुंच गया था. एक गेंदबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद शर्मनाक बात है. टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों को मिलाकर 42 ओवर में 6 से अधिक की इकोनॉमी से 220 रन लुटा दिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा का खराब प्रदर्शन यहीं नहीं थमा, उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी दोनों पारियों को मिलाकर 27 ओवरों में 111 रन पानी की तरह बहा दिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ इन 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 6 विकेट ही निकाले थे.