अगर देर रात लग जाती है भूख, तो नोएडा का यह मार्केट आपके लिए है बेस्ट, युवाओं की पहली पसंद



नोएडा सेक्टर 12 मार्केट शहर का एक सबसे पुराने मार्केट है. यहां मोमोज की दुकान लगाने वाले मनोज बताते हैं कि यह मार्केट वर्ष 1980 से लगता आ रहा है. इतना बदलाव जरूर आया है कि पहले इतनी चहल-पहल नहीं थी, सबकुछ इतना संगठित नहीं था. मेट्रो हॉस्पिटल के नजदीक सेक्टर 12 मार्केट है. यहां आप फास्ट फूड से लेकर प्रॉपर थाली जिसमें दाल-चावल या रोटी-सब्जी भी खा सकते हैं



Source link