अगर आप भी पीते हैं कोल्ड ड्रिंक तो हो जाएं सावधान! हो रहा खेल – News18 हिंदी

admin

comscore_image

गोरखपुर में फूड विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक की डेट को बदलकर नए बनाने की खेल को पकड़ा है. टीम ने महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की गई तो वहां से 115 बोतल एक्सपायरी कोल्डिंग मिली. जांच को आगे बढ़ते हुए टीम ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की गई तो वहां पर बड़ी संख्या में कोल्ड ड्रिंक मिली जो एक्सपायर हो चुकी थी. संदीप ट्रेडर्स के यहां शिकायत मिली थी कि फरवरी बैच को मिटाकर अगस्त कर दिया गया था. यह पूरी तरीके से खाद्य सुरक्षा मानकों के विपरीत है. इसको लेकर विभाग ने नमूने इकट्ठे किए. और लैब में जांच के लिए भेज दिए. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Source link