सहारनपुर. केंद्र की सशस्त्र बलों में भर्ती की शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ यूपी में आज भी कई जगह प्रदर्शन हुआ. इस बीच उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है, जोकि अलग-अलग राजनैतिक दलों से जुड़े हुए हैं. सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी आर्मी एस्पिरेंट्स को प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहे थे. इनमें से एक आरोपी पराग पंवार कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूपीआई (NSUI) से जुड़ा हुआ है.
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जिले के थाना रामपुर मनिहारन से अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि इन पांचों लोगों को शामली-सहारनपुर रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया है. जबकि गिरफ्तार फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स से पूछताछ में पता चला कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. इसके अलावा ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से भी संबंधित हैं. इसमें पराग पंवार NSUI का जिलाघ्यक्ष है, तो वहीं संदीप जिला पंचयात का पूर्व सदस्य है, जोकि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है.
ये पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थेसहारनपुर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पराग पंवार (उम्र 26), संदीप (34), मोहित चौधरी (26), सौरभ कुमार (28) और उदय (26) शामिल हैं. यह सभी सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अलग अलग गांवों से संबंध रखते हैं. पुलिस के मुताबिक, यह सभी आरोपी सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए युवाओं को उकसा रहे थे. वहीं, पुलिस इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आगे की जांच कर रही है.
बहरहाल, सशस्त्र बलों में भर्ती की की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से प्रदर्शन की खबरें आईं. वहीं, पुलिस ने इन हिंसक प्रदर्शनों के मामले में अब तक 29 अभियोग पंजीकृत कर कुल 340 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश के बलिया, गोरखपुर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ जिलों में ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agniveer, Saharanpur PoliceFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 23:41 IST
Source link
CM Nitish Kumar says ahead of polls
PATNA: “Being called a Bihari is not an insult, but an honour,” said Chief Minister Nitish Kumar on…

