Sports

अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में कहर मचाएगा भारत का ये क्रिकेटर! बताया अपना सीक्रेट प्लान| Hindi News



2023 ODI World Cup: पिछले दो साल में वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन फिट रहकर 2023 में भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा. भारत इससे पहले साल 1987, 1996 और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है. ये चौथी बार होगा जब भारत 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. 
टीम इंडिया के इस दिग्गज ने बताया अपना सीक्रेट प्लान
शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 158 वनडे मैचों में 6647 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. शिखर धवन श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की वनडे टीम के कप्तान रहे थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल यानी गुरुवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में फिर यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
गर्दा उड़ाने के लिए तैयार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है. शिखर धवन की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं. शिखर धवन वनडे क्रिकेट में जमकर रनों की बारिश करते रहे हैं.  
अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में कहर मचाएगा भारत का ये क्रिकेटर!
शिखर धवन ने कहा,‘मैं खुशकिस्मत हूं कि इतना शानदार करियर रहा. जब भी मौका मिलता है, तो मैं अपना ज्ञान युवाओं के साथ बांटता हूं. अब मेरे लिए नई जिम्मेदारी है, लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर तलाशता हूं और इसका आनंद लेता हूं.’ शिखर धवन ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य 2023 वर्ल्ड कप है. मैं खुद को फिट रखना चाहता हूं और सकारात्मक रहना चाहता हूं.’



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top