Uttar Pradesh

‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ”…लावारिस हालत में मिली नवजात, जांच में जुटी अमेठी पुलिस



आदित्य कृष्ण/अमेठी: ‘कान्हा मेरे, जो कीजौ सो कीजौ…पर अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ’ ठंड के इस मौसम में पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली मासूम यदि बोल सकती तो शायद भगवान से यही प्रार्थना करती… मोजमगंज जायस पुल के नीचे झाड़ियों में से किसी नवजात की रोने की आवाज आ रही थी. राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर झाड़ियों में देखा तो दंग रह गए. कपड़े में लिपटी नवजात झाड़ियों में रो रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी .ये दर्दनाक कहानी है उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर की. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और बच्ची की शिनाख्त करने में जुटी है.

दरअसल, ममता को शर्मशार कर देने वाला यह मामला यूपी के जनपद अमेठी का है. जहां जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली. राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर झाड़ियों में देखा तो दंग रह गए. कपड़े में लिपटी नवजात झाड़ियों में रो रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

हाइपोथर्मिया से जा सकती थी जानसीएचसी के डॉ. इस्तियाक ने बताया कि बच्ची को ठंड लग गई थी, थोड़ी और देर होती तो नवजात को हाइपोथर्मिया के साथ अन्य बीमारियां भी हो सकती थी. बच्ची को बहुत ज्यादा ठंड लगी थी और वह ठंड से कापं रही थी.हाइपोथर्मिया एक ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें लोगों के शरीर का हीट कंजर्वेशन मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है और शरीर का तापमान तेजी से गिरता है. ऐसी स्थिति में सही समय पर इलाज न मिलने से नवजात की मौत हो सकती थी.

पुलिस कर रही है जांचवहीं पूरे मामले पर जायस के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और महिला हेल्पलाइन 1090 और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी गई है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और बच्ची की शिनाख्त करने में जुटी है.इसके साथ ही यदि कोई भी इस बच्ची को गोद लेना चाहता है तो उससे पूछताछ कर सही हाथों में सौंप दिया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 22:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नए काम में मिलेगी सफलता, पार्टनर से बढ़ेगा प्रेम, वृषभ राशि वाले गांठ बांध लें ये बात – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 9 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन होगा। वैदिक…

GHMC Begins Stray Dog Relocation After SC Order
Top StoriesNov 9, 2025

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जीएचएमसी सड़कों से गंदगी हटाने के लिए कुत्तों का पुनर्वास शुरू कर दिया है।

हैदराबाद: शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने उच्चतम न्यायालय के हाल ही में दिए निर्देशों के…

Scroll to Top