साइना नेहवाल के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी की शादी टूट चुकी है. दरअसल, कुश्ती की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं भारतीय पहलवान दिव्या काकरान का तलाक हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए बताया कि उनका और उनके पति सचिन प्रताप सिंह का तलाक हो गया है. बता दें कि 2023 में ही दिव्या शादी के बंधन में बंधी थीं.
दिव्या ने किया भावुक पोस्ट
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को एक साल से भी कम समय हुआ था, लेकिन उन्हें अहसास हो गया कि वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकतीं. उन्होंने लिखा, “शादी का बंधन सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक समर्पण है. जब दोनों साथी एक ही दिशा में न चलें, तो रास्ते अलग हो जाते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले को लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन यह उनके और उनके पति दोनों के भविष्य के लिए जरूरी था.
‘मैंने तलाक लेने का फैसला किया है’
दिव्या ने लिखा, ‘नमस्ते, जैसा कि आप जानते हैं, मैं दिव्या काकरान हूं. मैं आपके साथ कुछ निजी बातें साझा करना चाहती थी. मैंने हाल ही में अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का फैसला किया है. यह मेरे जीवन के भावनात्मक रूप से सबसे कठिन अध्यायों में से एक रहा है. इसमें बहुत दर्द, आत्मचिंतन और खुद को छोड़ देने का अनुभव रहा है… लेकिन साथ ही स्पष्टता, विकास और शक्ति के ऐसे पल भी आए हैं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था.’
‘मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं…’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह ऐसी बात नहीं है जिसे मैं आसानी से साझा करूं, लेकिन मुझे लगा कि आपको यह बात बतानी चाहिए क्योंकि आपका समर्थन, दूर से ही सही, मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और इस नई शुरुआत को पूरे सम्मान और उम्मीद के साथ अपनाना सीख रही हूं. कभी-कभी ज़िंदगी एक ऐसा मोड़ ले लेती है जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी और मैं इस बारे में सच बोलने में विश्वास रखती हूं. मैं अभी भी ठीक हो रही हूं. अभी भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मैं उन तरीकों से भी आगे बढ़ रही हूं जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं आपके समर्थन और खासकर अपने माता-पिता और परिवार की आभारी हूं जो मेरे जीवन के हर फैसले में हमेशा मेरा साथ देते हैं.’
कौन हैं दिव्या काकरान?
दिव्या काकरान भारतीय महिला कुश्ती का एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदक जीते हैं. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक और 2020 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया था.