नई दिल्ली: शनिवार रात यानी दो अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई की एक रेव पार्टी पर छापा मारा. इस छापेमारी में एक बड़ा नाम सामने आया है और वो हैं बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan). कहा जहा रहा है मुंबई में एक रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें यह छापेमारी की गई है.
शाहरुख खान का बयान हुआ वायरल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान से ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. मुंबई में चल रही रेव पार्टी में आर्यन खान का नाम भी सामने आया है. इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा ड्रग्स ले और वो हर काम करे जो उन्होंने अपनी जवानी में नहीं किए.
शाहरुख का इंटरव्यू हुआ वायरल
इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख (Shah Rukh Khan) 1997 में सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी गौरी भी थीं. कुछ वक्त पहले ही उनका बेटा आर्यन पैदा हुआ था. जब इंटरव्यू में शाहरुख से उनके बेटे के बारे में बात की, तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था. शाहरुख का कहना था कि जब आर्यन 3-4 साल का हो जाएगा, तो वो उससे कहेंगे कि वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है और सेक्स कर सकता है. उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि आर्यन वो सब कार्य जल्दी ही शुरू कर दे, जो मैं नहीं कर पाया था.
दुबई में हैं शाहरुख
शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने आर्यन के बारे में कहा था कि एक बैड बॉय बने और अगर वह गुड बॉय जैसा दिखाई देने लगा तो वे उसे घर से बाहर निकाल देंगे. शाहरुख खान की मजाक में कही हुई यही बात सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. आपको बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल की वजह से फिलहाल दुबई में हैं.
यह भी पढ़ें- फैन के हाथ में अपने नाम का टैटू देख हैरान हुए R Madhavan, दिया ये रिएक्शन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Reacting to the MCC’s flip-flop, Dr Dhruv Chauhan, National Spokesperson of Indian Medical Association-Junior Doctors Network (IMA-JDN), said,…