Sports

अफ्रीका दौरे से पहले आग उगल रहा भारत का ये तूफानी खिलाड़ी, वनडे टीम में मिलेगा मौका!



राजकोट: भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. अगले कुछ दिनों में वनडे टीम की भी घोषणा हो सकती है. भारत का एक विस्फोटक खिलाड़ी इन दिनों तूफानी फॉर्म में है. इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है, जिसके दम पर वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में जगह बना सकता है.
भारत का ये खिलाड़ी तूफानी फॉर्म में
भारत के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बल्ला इन दिनों जमकर हल्ला बोल रहा है. वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 151 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेलकर सनसनी मचा दी है. मध्यप्रदेश के लिए बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 113 गेंद पर 151 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले.
तूफानी अंदाज में ठोका शतक 
हालांकि, इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने जैसे ही 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया तो इस सेंचुरी का जश्न उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में मनाया. इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. IPL 2021 के जरिए टीम इंडिया में एंट्री मारने वाले KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. अय्यर ने अपना शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखते हुए एक और विस्फोटक शतक जड़ दिया है.
1⃣0⃣0⃣ up & going strong!@ivenkyiyer2512 continues his superb run of form. #MPvUTCA #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/iiow2ATC2n
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2021
जड़ दिए 10 छक्के
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए वेंकटेश अय्यर के विस्फोटक शतक से 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. IPL के बाद अय्यर बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल कर रहे हैं. पहले भी एक शतक जड़ चुके अय्यर अय्यर ने 113 गेंद में 151 रन की आक्रामक पारी के दौरान आठ चौके और 10 छक्के जमाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो खिलाड़ियों के विकेट भी झटके.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था धमाकेदार डेब्यू
वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने नवंबर में खेली गई टी20 सीरीज में अपना धमाकेदार इंटरनेशनल डेब्यू किया था. भारतीय टीम के वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं कि अगर वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका दिया जाता है, तो वो बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. IPL में केकेआर की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर खतरनाक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी में माहिर हैं. केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल में ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के खातिर ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.




Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 30, 2025

मौसम के बदलाव, तेज हवाएं और बारिश के कारण ‘मोथा’ तूफान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। उनके महीनों की मेहनत और समर्पण को एक ही झटके में नष्ट कर दिया।

उत्तर भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,…

Odisha Maoists declare to continue people’s war; intelligence officials cite deep internal crisis within outfit
Top StoriesOct 30, 2025

ओडिशा माओवादी लोग लोगों के युद्ध को जारी रखने का ऐलान करते हैं; खुफिया अधिकारी आउटफिट के भीतर गहरी आंतरिक संकट का उल्लेख करते हैं

चंद्रन्ना के कथित बयान का उल्लेख करते हुए, प्रेस नोट में कहा गया कि वह भविष्य में लोगों…

Scroll to Top