Afghanistan vs England, World Cup 2023 : क्रिकेट इतिहास में आज यानी 15 अक्टूबर 2023 की तारीख हमेशा याद की जाएगी. अफगानिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत आज दर्ज की है. उसने मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 284 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई.
अफगानिस्तान ने दिया 285 रन का टारगेटदिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान ने ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल (58) के अर्धशतकों की मदद से 284 रन बनाए. गुरबाज ने 57 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इकराम ने 66 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 3 विकेट लिए जबकि मार्क वुड को 2 विकेट मिले. रीस टॉपले, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.
मुजीब ने कस दिया शिकंजा
285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. केवल हैरी ब्रूक (66) ही जमकर बल्लेबाजी कर पाए. उन्होंने 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 66 रन जोड़े. उनके अलावा डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 32 रन जोड़े. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके जबकि फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला.
अफगानिस्तान की पहली जीत
हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान ने इस तरह टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसे पहले बांग्लादेश ने 6 विकेट से और फिर भारत ने 8 विकेट से हराया. वहीं, इंग्लैंड को 3 मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को 137 रनों से मात दी. अब अफगानिस्तान से उसे करारी हार झेलनी पड़ी.
Meet the Bigg Boss 19 Top Finalists and Check the Grand Finale Date
With each passing day, things inside the house are getting more intense among the housemates. The back-to-back eliminations…

