Sports

Afghanistan Star Sediqullah Atal smashed 7 Sixes In An Over | Sediqullah Atal: nb6,w5,6,6,6,6,6,6… एक ओवर में जड़े 7 छक्के, 21 साल के बल्लेबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड



Sediqullah Atal Smashed 7 Sixes In An Over: टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 1 ही ओवर में 7 छक्के जड़े थे. ऐसा कमाल करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने थे. ऋतुराज गायकवाड़ की तरह ही अब अफगानिस्तान के एक युवा बल्लेबाज ने भी ये कारनामा दोहरा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये नजारा काबुल प्रीमियर लीग के एक मैच में देखने को मिला है.
21 साल के बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 7 छक्केकाबुल प्रीमियर लीग में शनिवार को एक चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए. अटल ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजई के ओवर में 48 रन बटौरे. इस दौरान सेदिकुल्लाह अटल के बल्ले से 7 छक्के देखने को मिले. काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली.
स्पिनर आमिर जजई की लगाई क्लास
पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम की कप्तानी कर रहे अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर क्रीज पर थे. अबासिन डिफेंडर्स की ओर से 19वें ओवर के लिए क्रीज पर जजाई आए. उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया था.जजाई की पहली ही गेंद पर अटल ने छक्का जड़ दिया, जिसे नो-बॉल करार दिया गया. जजई ने अगली वाइड बॉल फेंकी. इसके बाद अटल ने सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और इस ओवर में कुल 48 रन आए.
शतकीय पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत
इस बड़े ओवर के साथ ही टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और अटल ने भी सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक जमाया. हंटर्स ने छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अटल ने 56 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने अफगानिस्तान के लिए इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र एक टी-20 मैच खेला है. जवाब में डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गए और हंटर्स ने 92 रन की शानदार जीत दर्ज की.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top