Sports

Afghanistan cricket chief executive Shafiq Stanikzai fast bowlers Shoaib Akhtar pakistan asia cup 2022 | PAK vs AFG: शोएब अख्तर को अफगानिस्तान का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, स्टानिकजई ने दिया ये करारा जवाब



PAK vs AFG Asia Cup 2022: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजई के बीच सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बुधवार को मैच के उपरांत भिड़ने के बाद तीखी नोक झोंक हो गई. पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. 
शोएब अख्तर ने शेयर किया ये वीडियो  
शोएब अख्तर ने एक वीडियो साझा करते हुए, जिसमें अफगान प्रशंसक कुर्सियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं लिखा, ‘यह अफगान प्रशंसक कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा कई बार किया है. यह एक मैच है और इसे सही भावना में खेला जाना चाहिए. शफीक स्तानिकजई आपके दर्शकों और खिलाड़ियों की अभी कुछ चीजें सीखने की जरूरत है यदि आप खेल में आगे बढ़ना चाहते हो.’
शफीक स्तानिकजई ने दिया ये जवाब 
इसका जवाब देते हुए शफीक स्तानिकजई ने लिखा, ‘आप दर्शकों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते और ऐसी घटनाएं विश्व क्रिकेट में कई बार हुई हैं. आप कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछें कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि अगली बार बात को राष्ट्र पर मत लेना.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top