Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. अफगानिस्तान ने भारत के एक दिग्गज को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया है. ये दिग्गज पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़ चुका है.
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का बड़ा फैसलाअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ौदा के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. मेवाड़ा को पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन यह एक बार की जिम्मेदारी थी. वहीं, अब मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) को दिसंबर तक का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया है. वर्ल्ड कप भारत में है और ऐसे में अफगानिस्तान को मेवाड़ा के अनुभव का पूरा फायदा मिलेगा.
इरफान पठान ने मेवाड़ा को दी बधाई
मिलाप मेवाड़ा को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का करीबी भी माना जाता है. वह हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. इरफान और मिलाप बड़ौदा टीम एक साथ रहे हैं. इरफान पठान ने ट्वीट कर मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) को अफगानिस्तान का बल्लेबाजी कोच बनने की बधाई दी है. मिलाप वीवीएस स्पोर्टिंग अकादमी और बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन के कोचिंग सेटअप में भी शामिल रहे हैं.
मिलाप मेवाड़ा का घरेलू करियर
मिलाप मेवाड़ा ने 1996 से 2005 तक बड़ोदा और वेस्ट जोन की टीमों के लिए खेला है, उन्होंने अपने करियर के दौरान 11 फर्स्ट-क्लास और 26 लिस्ट ए मैचों में भाग लिया है. 48 साल के मिलाप मेवाड़ा के पास खेलने और बहु-आयामिक क्रिकेट कोचिंग का मिलाकर 32 वर्ष का अनुभव है. 2004 में उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच खेला था. इसके बाद वह कोचिंग में आ गए.
Projects commissioned, India set to overtake US in metro network length
NEW DELHI: The Ministry of Railways has claimed that India is on course to overtake the United States…

