Sports

अफगानिस्तान की टीम को मिल रहा भारतीय फैंस का सपोर्ट, कप्तान ने अचानक अपने बयान से मचा दी सनसनी| Hindi News



World Cup 2023: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय फैंस के सपोर्ट से काफी हद तक मोटिवेट हुई है और मानसिकता में बदलाव से उनकी टीम पिछले चरण की तुलना में इस टूर्नामेंट में ज्यादा जीत हासिल करने में सफल रही है. अफगानिस्तान लगातार तीन मैच जीतकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने का लक्ष्य बनाए है, जिससे टीम लीग चरण के अंतिम दो मैच जीतने की कोशिश करेगी और मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
अफगानिस्तान की टीम को मिल रहा भारतीय फैंस का सपोर्टअफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हम जैसा यहां खेल दिखा रहे हैं, स्वदेश में सभी इसे पसंद कर रहे हैं. देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हमारी उपलब्धियों से बहुत खुश हैं. भारतीय लोगों ने हमारा पूरे टूर्नामेंट में समर्थन किया है. वे हर मैच में स्टेडियम में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इससे हमें प्रेरणा मिल रही है.’ हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि मैदान के बाहर भी भारतीय फैंस पूरा समर्थन कर रहे हैं.
कप्तान ने अचानक अपने बयान से मचा दी सनसनी  
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘साथ ही मैदान के बाहर जब वे हमें पहचानते हैं कि हम अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी हैं तो वे हमें बहुत सम्मान और प्यार देते हैं. इनमें से एक व्यक्ति जो एक टैक्सी ड्राइवर था, मुझे बिना पैसे ही मेरे गंतव्य तक ले गया. भारत में लोग हमें इसी तरह प्यार दे रहे हैं. हम इसके आभारी हैं.’ हशमतुल्लाह शाहिदी ने यह भी कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम की मानसिकता में बदलाव भी जरूरी था.
इस वर्ल्ड कप में हम बेहतर कर सकते हैं
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हमारा पिछला प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था, हमने सिर्फ एक ही मैच जीता था. लेकिन इस वर्ल्ड कप में, हमें विश्वास था कि हम बेहतर कर सकते हैं.’ अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘पहले अन्य टीमों और हमारे बीच जो अंतर था, मुझे लगता है कि अब हम उनके बराबर हैं जो शीर्ष स्तर की हैं. हम शायद अब भी सीख रहे हैं, लेकिन प्रतिभा की बात करें तो हम अच्छी टीम हैं.’
इंग्लैंड के खिलाफ जीते तो यह भरोसा और बढ़ गया
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हमारी टीम में काफी प्रतिभा है और हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे देखते हुए हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं, हम यह हासिल कर सकते हैं. भरोसा, कड़ी मेहनत और प्रतिभा ये तीन चीजें हैं जो हमारी टीम में है. शुरुआत से हमें विश्वास था, लेकिन इसके लिए हमें जीत हासिल करनी होगी. जब हम इंग्लैंड के खिलाफ जीते तो यह भरोसा और बढ़ गया और इसके बाद पाकिस्तान को हराकर इसमें और इजाफा हुआ. हम बस आगे बढ़ रहे हैं, हम हर मैच में बतौर टीम सुधार करने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं.’



Source link

You Missed

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

दिल्ली का 'सोने-चांदी वाला' मंदिर! विदेशी राजदूत भी आते हैं माथा टेकने
Uttar PradeshNov 5, 2025

अगर आपकी फसल भी बारिश के कारण नुकसान झेल रही है, तो छतरपुर के किसान इस तरह मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चित्रकूट में बारिश ने पहुंचाया है किसानों को नुकसान, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद…

Those Criticizing Dynasty Politics Can't Understand Our Ancestors' Sacrifices: Priyanka
Top StoriesNov 5, 2025

प्रियंका ने कहा, जो लोग हमारे परिवार की राजनीति की आलोचना करते हैं वे हमारे पूर्वजों के बलिदानों को समझ नहीं पाते हैं।

बेतिया में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के “परिवारवादी राजनीति”…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: EC officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप के आरोपों पर राहुल के दावे बिना आधार के: चुनाव आयोग के अधिकारी

राज्य के उच्च न्यायालय में परिणामों की घोषणा के बाद 45 दिनों के भीतर एक चुनावी याचिका दायर…

Scroll to Top