Sports

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे बुमराह-सिराज और जडेजा? सामने आया बड़ा अपडेट| Hindi News



IND vs AFG 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ आज से मोहाली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी. भारत के पास ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. अब सवाल यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहे हैं.  
क्यों नहीं खेल रहे बुमराह-सिराज और जडेजा?तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसे देखते हुए खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों के लिए हर समय खेलना असंभव है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो तीनों प्रारूप खेल रहे हैं. हमें जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देनी होगी.’
सामने आया बड़ा अपडेट 
भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा इस सीरीज में नहीं खेल रहे. पिछले दो साल में हम लगातार थोड़ा बहुत रोटेशन करते रहे हैं.’ राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक समूह के रूप में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे और उन्होंने कहा कि जून में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें मानसिक रूप से लचीला बने रहने की जरूरत है. द्रविड़ ने कहा कि टीम चयन के लिए प्रबंधन को आईपीएल 2024 पर भी थोड़ा निर्भर रहना होगा.
आईपीएल पर भी निर्भर रहना होगा
द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले टी20 वर्ल्ड कप (2022) के बाद हमने वनडे वर्ल्ड कप को प्राथमिकता दी, लेकिन उसके बाद हमारे पास उतने अधिक टी20 मैच नहीं हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप इस मायने में थोड़ा अलग है कि इसकी तैयारी के लिए बहुत अधिक समय नहीं है. हमें उपलब्ध क्रिकेट पर और थोड़ा-बहुत आईपीएल पर भी निर्भर रहना होगा.’ द्रविड़ ने खिलाड़ियों के उन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां उन्हें सामूहिक रूप से खेलने का समय नहीं मिल सकता.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top