Sports

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी?| Hindi News



Afghanistan tour of India: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेली जाएगी. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. जितेश शर्माभारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया में कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, जिनके होते हुए इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं. इसके अलावा विकेटकीपिंग में संजू सैमसन का भी विकल्प मौजूद है.  ऐसे में इन खिलाड़ियों पर जितेश शर्मा को तवज्जो मिलना मुश्किल है.
2. शिवम दुबे
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे का अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो शिवम दुबे पर भारी पड़ेंगे. ऐसे में शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे.
3. वॉशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर पर तरजीह दी जाएगी, जो इन दिनों बेहद घातक फॉर्म में चल रहे हैं. लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव के जोड़ीदार होंगे. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में बेंच गर्म करनी पड़ सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Scroll to Top